केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर खुद को मरवाने के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया। राणे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में भ्रष्टाचार किया था। बता दें, साल 2019 से जून 2022 तक ठाकरे मुख्यमंंत्री के पद पर रहे हैं। राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए सुपारी देने की कोशिश की थी। जिन लोगों को सुपारी दी गई उन्होंने खुद फोन करके बताया और मुझे इस बारे में चेतावनी दी थी। लेकिन उद्धव को ये नहीं पता था, कि जिन्हें वे सुपारी देने की कोशिश कर रहे वह मुझे छू भी नहीं सकते। जबकि वह पूर्व में मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार फैला रहे थे। गौरतलब है, यह बयान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बेकार मुख्यमंत्री कहे जाने के एक दिन बाद आया है। शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने धड़े की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला किए जाने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘बेकार’ गृहमंत्री बताया था।
केंद्रीय मंत्री राणे ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए सुपारी दी
91