आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले आमिर इसे हिट बनाने के लिए जोर शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी बेताबी नजर आ रही है। इस बीच केआरके ने फिल्म को लेकर एक ऐसा दावा किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, केआरके ने यह दावा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे साउथ एक्टर नागा चैतन्य को लेकर किया है। आइए अगली स्लाइड में जानते हैं पूरा मामला
खुद को नंबर वन क्रिटिक घोषित कर चुके केआरके ने हाल ही में दावा किया कि है कि नागा चैतन्य इस फिल्म में काम करने के बाद पछता रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘नागा चैतन्य ने अपने एक डायरेक्ट मित्र से बताया है कि वह लाल सिंह चड्ढा में काम कर पछता रहे हैं। उन्हें नहीं पता था कि यह इतनी बुरी होगी। लेकिन अब इसे अच्छा बोलने के अलावा क्या किया जा सकता है।’ जहां एक ओर केआरके इस तरह का दावा कर रहे हैं। वहीं, नागा ठीक इसके उलट फिल्म में काम करने को लेकर आमिर खान का शुक्रिया अदा कर चुके हैं। केआरके इससे पहले भी नागा और समांथा को लेकर बड़ा दावा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया था कि दोनों के तलाक का कारण आमिर ही हैं। उन्होंने कहा था कि आमिर ने ही नागा को तलाक देने के लिए मनाया था। बता दें कि आमिर की इस फिल्म में नागा एक सैनिक के किरदार में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है। उनके पिता नागार्जुन साउथ का बड़ा नाम हैं। वह भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है कि आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।