भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच नौ जून को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की ओर से लोकेश राहुल टीम का नेतृत्व करेंगे। वह अभी तक टी-20 मैचों में आठवें कप्तान के तौर पर खेलेंगे। इससे पहले सात भारतीय खिलाड़ी टी-20 मैचों के लिए टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। टी-20 मैचों में कप्तानी के तौर पर सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने टीम की कमान 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभाली थी। 2006 से लेकर अभी तक कुल सात कप्तान टीम इंडिया की कमान बतौर कप्तान के तौर पर संभाल चुके हैं। इसमें एम एस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और शिखर धवन हैं। अब आठवें कप्तान के तौर पर लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेंगे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक उन्होंने वनडे और टेस्ट में बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली हैं, लेकिन उन्हें हर बार हार ही मिली है। लिहाजा, पहली बार टी-20 की कमान संभाल रहे राहुल इस बार जीत के साथ अपना रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे। टीम इंडिया में टी-20 के अभी तक के इतिहास में सात कप्तानों में सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपना पहला मैच हारा है। वहीं सहवाग, धोनी, रहाणे, रोहित, शिखर और रैना बतौर कप्तान पहले मैच में जीत ही हासिल की है। सहवाग ने एक मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी की है और जीत हासिल की है। वहीं धोनी ने बतौर कप्तान विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ की थी, लेकिन वह मैच बारिश की वजह से एक गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जीत हासिल की थी। सुरेश रैना ने जिंबाब्वे के खिलाफ 3 मैचों में टी-20 की कप्तानी की थी और उसमें जीत हासिल की थी। वहीं रहाणे ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में टी-20 की कप्तानी की और पहले मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद कोहली की कप्तानी में 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन पहले मैच में हार मिली थी। हालांकि, बाकी दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत लिया था। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली और पहले मैच में जीत हासिल की। शिखर धवन को 2021 में कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने टी-20 की कमान संभाली और पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी। हालांकि, भारत यहां पर सीरीज हार गया था।
केएल राहुल से पहले टी-20 में सात खिलाड़ी कर चुके हैं भारत का नेतृत्व, कोहली को छोड़कर सभी ने जीता पहला मैच
167