मंगलवार रात मनोरंजत जगत ने अपना एक चमकता खो दिया। मशहूर सिंगर केके के निधन की खबर सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है। लोग अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनके चहेते सिंगर अब उनके बीच नहीं हैं। देर रात केके के निधन की जानकारी सामने आते ही पूरा देश शोक में डूब गया है। उनके फैंस और दोस्त लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोलकाता में हुए उनके आखिरी कॉन्सर्ट के वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर केके के इस कॉन्सर्ट का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके द्वारा मजाक में कही गई उनकी बात कुछ घंटे बाद सच साबित हुई। सामने आए इस वीडियो में केके शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर गाना आंखों में तेरी गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गाना गाते हुए वह माइक ऑडियंस की तरफ कर उन्हें गाने को कहते हैं। इसके बाद वह वीडियो में अपने मरने की बात कहते भी दिखाई दिए। वीडियो में ऑडियंस का गाना सुनते ही केके कहते हैं हाय मैं मर जाऊं यहीं पर। मस्ती- मजाक में कही यह बात कुछ ही समय बाद सच साबित हो गई। कौन जानता था कि सिंगर के मुंह से निकले यह शब्द कुछ घंटे बाद ही सच हो जाएंगे और गायक हमें छोड़ कर चले जाएंगे। केके के जाने के बाद अब उनका यह वीडिये देख फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। वहीं, कई फैंस इस बात का दुख मना रहे हैं कि आखिर क्यों केके ने ये शब्द अपने मुंह से निकाले थे। गौरतलब है कि कई फिल्मी गानों को अपनी आवाज देने वाले केके का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया। सिंगर अपने कॉन्सर्ट के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान लाइव कॉन्सर्ट के बीच ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया। देर रात सिंगर के निधन की खबर सामने ही हर कोई स्तब्ध था।