
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अक्सर अपने दामाद क्रिकेटर केएल राहुल का समर्थन करते नजर आते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने दामाद बचाव किया। दरअसल, कुछ साल पहले केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ‘कॉफी विद करण’ में दिए अपने विवादित बयान के कारण मुश्किल में पड़ गए थे और कुछ हफ्तों के लिए उन्हें बैन कर दिया गया था। अब क्रिकेटर के ससुर यानी सुनील ने उस बयान के लिए दामाद का बचाव किया है। दरअसल केएल राहुल और हार्दिक पांड्या करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 6’ का हिस्सा बने थे। इस दौरान दोनों ने अपने रिश्तों, क्रश, पसंदीदा अभिनेत्रियों के बारे में बात की, जब उनसे इस तरह के सवाल पूछे गए तो केएल राहुल करण के सवालों के जवाब देते हुए रुक गए, लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। दोनों क्रिकेटर और करण जौहर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था और क्रिकेटर को वनडे सीरीज से अलग होना पड़ा।

सुनील ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि जब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का इंटरव्यू आया था, तब हार्दिक शायद बहक गए थे, लेकिन जब आपके गले में लंगर डाला जाता है तो आप क्या करते हैं? यह शो का एक प्रारूप है। आप बच्चों को उत्साहित करते हैं, फिर वह कुछ बयान देते हैं, जिस पर बॉलीवुड और उन पर बैन लगा दिया जाता है। सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी को यानी एक एंकर और अतिथि को इन बातों के प्रति जिम्मेदार होने की जरूरत है, जब आपसे कोई सवाल पूछा जाता है और आपको लगता है कि आप इसका जवाब नहीं दे सकते तो इसका मतलब यह नहीं कि आप कमजोर हो। आपको खुद को कमतर नहीं समझना चाहिए, तभी चीजें गलत होती हैं। किसी बात और चीजों को उसी तरह कहना चाहिए, जिस तरह वे हैं या उन्हें होनी चाहिए। बात करें अभिनेता के फिल्मी करियर की तो आखिरी बार उन्हें एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एसीपी विक्रम की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही अब वह ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे, जिसमें फैंस को एक बार फिर ‘राजू’, ‘श्याम’ और बाबूराव की तिकड़ी देखने को मिलेगी।