बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद अर्चना पूरन सिंह इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रही हैं। शो पर अपनी हंसी से सभी को लोटपोट कर देने वाली अर्चना पूरन सिंह हाल ही में, कपिल शर्मा का बचाव करती नजर आईं। कपिल के लिए उन्होंने कहा कि वह एक कॉमेडी शो का हिस्सा हैं और कॉमेडी का मतलब ही यही होता है कि आपको हंसाने के लिए अच्छे जोक्स क्रैक करना। अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में, ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज के रूप में उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने पसंद किया है। अभिनेत्री का शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ प्यार-नफरत से भरा काफी मजेदार रिश्ता है। अर्चना का कहना है कि कपिल के जोक्स से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि वह जानती हैं कि वह एक कॉमेडी शो का हिस्सा हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने अर्चना की शक्ल-सूरत पर तंज कसते हुए उनकी एक पोस्ट पर गंदा मैसेज किया था। अभिनेत्री ने इसका करारा जवाब भी दिया था। हाल ही में, एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कपिल के जोक्स और ट्रोलिंग को बढ़ावा देती हैं तो इसपर अभिनेत्री ने पूरी तरह से इंकार कर दिया।
अर्चना ने जवाब देते हुए कहा, ‘कॉमेडी का मतलब बदलाव है और लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन को काफी अलग तरह से सोचना पड़ता है। हम ‘द कपिल शर्मा शो’ में खुलेआम खुलासा कर रहे हैं कि यह एक कॉमेडी प्लेटफॉर्म है और यहां किसी भी चीज को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। दुनिया का सबसे मुश्किल काम है किसी को हंसाना और हम वही कर भी रहे हैं।’ बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने साल 1992 में परमीत सेठी के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों ने मंदिर में सीक्रेट शादी की थी। जिसे उन्होंने कई सालों तक सभी से छुपाकर रखा था। अब ये कपल दो बेटों आर्यमन और आयुष्मान के पेरेंट्स हैं।