#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘कॉमेडी का मतलब बदलाव है’, अर्चना पूरन सिंह ने कपिल द्वारा उनका मजाक उड़ाए जाने का किया बचाव

140

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद अर्चना पूरन सिंह इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रही हैं। शो पर अपनी हंसी से सभी को लोटपोट कर देने वाली अर्चना पूरन सिंह हाल ही में, कपिल शर्मा का बचाव करती नजर आईं। कपिल के लिए उन्होंने कहा कि वह एक कॉमेडी शो का हिस्सा हैं और कॉमेडी का मतलब ही यही होता है कि आपको हंसाने के लिए अच्छे जोक्स क्रैक करना। अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में, ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज के रूप में उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने पसंद किया है। अभिनेत्री का शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ प्यार-नफरत से भरा काफी मजेदार रिश्ता है। अर्चना का कहना है कि कपिल के जोक्स से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि वह जानती हैं कि वह एक कॉमेडी शो का हिस्सा हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने अर्चना की शक्ल-सूरत पर तंज कसते हुए उनकी एक पोस्ट पर गंदा मैसेज किया था। अभिनेत्री ने इसका करारा जवाब भी दिया था। हाल ही में, एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कपिल के जोक्स और ट्रोलिंग को बढ़ावा देती हैं तो इसपर अभिनेत्री ने पूरी तरह से इंकार कर दिया।

Archana Puran Singh defends Kapil Sharma making fun of her on the show says comedy means change

अर्चना ने जवाब देते हुए कहा, ‘कॉमेडी का मतलब बदलाव है और लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन को काफी अलग तरह से सोचना पड़ता है। हम ‘द कपिल शर्मा शो’ में खुलेआम  खुलासा कर रहे हैं कि यह एक कॉमेडी प्लेटफॉर्म है और यहां किसी भी चीज को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। दुनिया का सबसे मुश्किल काम है किसी को हंसाना और हम वही कर भी रहे हैं।’ बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने साल 1992 में परमीत सेठी के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों ने मंदिर में सीक्रेट शादी की थी। जिसे उन्होंने कई सालों तक सभी से छुपाकर रखा था। अब ये कपल दो बेटों आर्यमन और आयुष्मान के पेरेंट्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *