#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘कोई अफसोस नहीं…’, ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास

5
भारतीय टीम के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की। हालांकि, वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खेलते रहेंगे। रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी का जलवा जारी रहेगा, लेकिन अब वह आईपीएल समेत कई अन्य घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नहीं दिखेंगे। ऋषि ने भारत के लिए चार मैच खेले हैं। इसमें एक टी20 और तीन वनडे मैच शामिल है। उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला। ऋषि ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं और विकेट लिए हैं। उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश ने 2021/22 में विजय हजारे ट्रॉफी भी जीती थी।
Former India all-rounder Rishi Dhawan retires from domestic limited-over tournaments
ऋषि ने अपने पोस्ट में लिखा- भारी मन से, हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे असीम आनंद और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।  मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। ऋषि ने लिखा- विनम्र शुरुआत से लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, यह मेरे लिए गर्व का पल रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह जागने का कारण भी। मैं अपने सभी कोचों, गुरुओं, टीम के साथियों और सहयोगी स्टाफ को उस बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार देने में दिया है जो मैं आज हूं। सभी प्रशंसकों के लिए मैं यह कहना चाहूंगा कि आप मेरे लिए इस खेल की आत्मा और खून हैं। आपका चीयर करना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। आपने मुझ पर जो प्यार दिया है, उसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, क्योंकि आपका समर्थन क्रिकेट को वास्तव में विशेष बनाता है। ऋषि ने लिखा- आखिर में मैं मेरे परिवार को धन्यवाद देना चाहूंगा। उनके बिना मेरे लिए इसमें से कुछ भी हासिल करना, जीना या सपना देखना भी संभव नहीं होता। उनके प्रति मेरे अटूट समर्थन और प्यार ने मुझे वास्तव में जीवन और क्रिकेट के खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। अब मैं अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं, मेरे अंदर इसके लिए उत्साह और प्रत्याशा है। जीतने के लिए अनगिनत चुनौतियां हैं, आगे बढ़ने के लिए नए सपने हैं और गले लगाने के लिए नए अवसर हैं। मुझे विश्वास है कि क्रिकेट द्वारा मुझमें पैदा किए गए कौशल इस अगले चरण में मेरा मार्गदर्शन करेंगे। बुलंदियों, यादों और सबसे बढ़कर दोस्ती के लिए धन्यवाद। ऋषि ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए तीन वनडे में 12 रन और एक टी20 में एक रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में एक-एक विकेट भी लिया है। ऋषि ने आईपीएल समेत सभी टी20 को मिलाकर 135 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 121.33 के स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए हैं। नाबाद 72 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने 134 लिस्ट ए मैच भी खेले। इसमें उन्होंने 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए। इसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उनके नाम 118 विकेट और लिस्ट-ए क्रिकेट में 186 विकेट हैं। टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर छह विकेट और लिस्ट-ए में 27 रन देकर छह विकेट रहा है।