भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एवं उनसे होने वाली मौत की संख्या को कम करने के लिए विधायक रईस कासम शेख की अहतेसाब सामाजिक संस्था द्वारा मनपा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डोर-टू-डोर एवं पर्सन टू-पर्सन जांच करके उन्हें आवश्यक औषधि उपलब्ध कराना शुरू किया गया है ।जिसके तहत प्रभाग समिति 2 एवं 3 के विभिन्न क्षेत्रों में 50 हजार लोगों की जांच की गई है।जिसमें कोरोना का संदेह होने पर 2 दर्जन से अधिक लोगों का एंटीजेन जांच किया गया और 20 लोगों के स्वैब की जांच की गई है। पैरामेडिकल टीम के जावेद अंसारी ने बताया कि इसमें से चाविंद्रा क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि विधायक रईस शेख की सामाजिक संस्था अहतेसाब ने मनपा स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड एवं नॉन कोविड मरीजों की जांच करना शुरू किया था। जिसके तहत डॉ. बुशरा सैय्यद के नेतृत्व में जावेद अंसारी,रियाज शेख,जुबेर शेख,आलमगीर सहित उनकी पैरामेडिकल टीम ने स्थानीय नागरिकों की मदद से प्रभाग समिति 2 के अंतर्गत गुलजार नगर,अंसार नगर,जौहर रोड,जीबेकरी,बंदानवाज मस्जिद,अतहर रोड, कल्याण रोड,नवी बस्ती,वेलकम होटल के पास,गैबीनगर,फिजा बेकरी से अशरफुल मस्जिद कल्याणी गली,हनुमान मंदिर से महफ़िल खाना,नेहरू नगर,प्रभाग समिति 3 के अंतर्गत कामतघर के फेनेगांव,फेनेपाड़ा स्थित काकतिया इंग्लिश हाईस्कूल,भाग्य नगर,गणेश नगर,आशीर्वाद नगर, शिवाजी नगर,पीस पार्क, चाविंद्रा गांव,पोगांव, शांतिनगर,न्यू आज़ाद नगर,संजय नगर,हलीम नगर,गोविंद नगर,नदियापार एवं पीरानी पाड़ा आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति की इस प्रकार लगभग 50 हजार लोगों का जांच किया गया है। जिसमें नॉन कोविड मरीजों को आवश्यक औषधि उपलब्ध कराई गई है। पैरा मेडिकल टीम ने नागरिकों की थर्मल स्कैनर से उनके बुखार एवं ऑक्सीजन की जांच किया ।पैरामेडिकल टीम के प्रमुख जावेद अंसारी ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई 50 हजार लोगों की जांच में संदेहस्पद पाए गए लोगों का एंटीजेन टेस्ट भी किया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने 2 दर्जन से अधिक लोगों का एंटीजेन टेस्ट एवं 20 लोगों के स्वैब की जांच की गई है। शहर में बारिश के दिनों में बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सामान्य चिकित्सकों के दवाखाने भी बंद हैं जिसके कारण कोरोना के नागरिकों को ऐसी मौसमी बीमारी का भय सता रहा है ।
कोरोना संक्रमण को लेकर डोर-टू-डोर की गई 50 हजार लोगों की जांच
802
скорая наркологическая помощь скорая наркологическая помощь .
вывод. из. запоя. анонимно. ростов. вывод. из. запоя. анонимно. ростов. .
капельница от запоя на дому в Коломне капельница от запоя на дому в Коломне .
вывод из запоя в санкт петербурге вывод из запоя в санкт петербурге .
anon ig viewer anon ig viewer .