बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अंधेरी उपचुनाव के लिए ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और आज सुबह करीब 10 बजे लटके को स्वीकृति का पत्र भी जारी कर दिया गया है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया, उच्च न्यायालय के निर्देश के तुरंत बाद गुरुवार को ही लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, लेकिन स्वीकृति पत्र उन्होंने आज प्राप्त किया। खबर है कि आज ही लटके अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए ठाकरे गुट के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं। इस साल उनके पति व मौजूदा विधायक रमेश लटके के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बता दें, ऋतुजा लटके ने उम्मीदार के रूप में उनके नाम के एलान के तुरंत बाद ही 3 अक्टूबर को अपना इस्तीफा बीएमसी को सौंप दिया था। हालांकि, 12 अक्टूबर तक इसे स्वीकार नहीं किया गया था। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था। याचिका में बताया गया था कि ऋतुजा लटके 2006 से बीएमसी में कार्यरत हैं और वह उपचुनाव लड़ना चाहती हैं। याचिकाकर्ता ने अपना इस्तीफा तीन अक्तूबर को बीएमसी को सौंप दिया। सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गईं, लेकिन बीएमसी ने आज तक उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी से अंधेरी उपचुनाव के लिए ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कहा था और इसके लिए फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने BMC को आज सुबह 11 बजे तक इस्तीफे का स्वीकृति पत्र जारी करने का निर्देश दिया था। निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक, किसी भी उम्मीदवार को तब तक चुनाव में अपना नामांकन नहीं दाखिल करने दिया जा सकता, जब तक वह लाभ के पद से किनारा नहीं कर लेते। यानी ऋतुजा का इस्तीफा जब तक स्वीकार नहीं होता, वह नामांकन दाखिल नहीं कर सकतीं थीं। बता दें, उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्तूबर है। अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुरजी पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। एकनाथ शिंदे और भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार मुरजी पटेल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कहा, मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और पार्टी मुझसे जो करने को कहती है, वह करता हूं।
कोर्ट की फटकार के बाद ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार, भाजपा व शिंदे गुट ने घोषित किया उम्मीदवार
168