#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कोलकाता के एनसीसी हाउस में मनाया गया अलंकरण समारोह, सिक्किम और WB के कैडेटों को किया गया सम्मानित

169

बुधवार को एनसीसी के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कोलकाता के एनसीसी क्लब हाउस में पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के एनसीसी कैडेट अलंकरण समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कैडेटों को आत्म अनुशासन रहने का गुर भी सिखाया। सिंह ने कहा, “एनसीसी का कैडेट हमेशा देश को देता है। वह कभी हार नहीं मानता। जब भी देश को जरूरत होती है, देश सेवा के लिए एनसीसी के कैडेट सबसे आगे होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आपका आचरण ऐसा होना चाहिए कि देश का हर नागरिक आपसे कुछ सीख सके। आप लोगों की क्वालिटी ही, आप लोगों का रोल-मॉडल है। एकता और अनुशासन आप लोगों का रोल-मॉडल होना चाहिए।” आज युवाओं को देखकर मैं पूरी तरह कह सकता हूं, कि आने वाले समय में देश सुरक्षित हाथों में होगा। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन कारगुजारी करने वाले कैडिडों को सम्मानित भी किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय की एनसीसी इकाइयों का दौरा भी किया। अलंकरण समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाले कैडिडों और अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए सिंह ने कहा, “आप लोगों की आज की मेहनत ही, कल की पूंजी है। सही दिशा में बढ़ाया गया एक-एक कदम देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” उन्होंने कहा, “एनसीसी का मतलब है कठोर मेहनत, कठिन अनुशासन और और हमेशा देश को कुछ देने की सोच। एससीसी कैडेट कभी भी कुछ लेने की उम्मीद नहीं रखता। एक एनसीसी कैडेट कभी जीवन में हार नहीं मानता। आपका अनुशासन ही, आपका रोल मॉडल होना चाहिए। अगर हमने इस वर्दी को पहल लिया है तो यह समाज के लिए और आपके सहपाठियों के लिए एक रोल मॉडल बन जाना चाहिए। एक सवाल के जवाव में सिंह ने कहा, “एनसीसी कैडेट बहुत अच्छा कर रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं, पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनको देखकर हम कह सकते हैं कि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।” इस दौरान सिंह ने एनसीसी कैडेटों से बातचीत की और उनसे जानना चाहा कि एनसीसी को बेहतर बनाने के लिए और क्या-क्या उपाए किए जाने चाहिए। कैडेटों ने एनसीसी महानिदेश के साथ खुलकर चर्चा की और अपने सुझाव दिए। इस दौरान महानिदेशक ने निदेशालय का दौरा किया और उन्हें पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एनसीसी कैडेटों को सशक्त बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान महानिदेशक ने विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किए। इनमें 3 बंगाल बटालियन एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर बैसाखी डे भी शामिल थीं, जिन्होंने एक ट्रेन दुर्घटना में घायल साथी कैडेट को बचाने के लिए बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिया। 1 बंगाल बटालियन एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर लक्ष्मी शर्मा, 15 बंगाल गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट पॉमी भकत और 55 बंगाल बटालियन एनसीसी की कैडेट मधुमिता मन्ना को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजी से पुरस्कार मिला। महानिदेशक ने 4 सिक्किम बटालियन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट दिनेश शर्मा को डीजी एनसीसी प्रशस्ति कार्ड, 14 बंगाल बटालियन एनसीसी के हवलदार अमित राय को पट्टिका, 5 बंगाल गर्ल्स बटालियन एनसीसी की गर्ल कैडेट प्रशिक्षक सुजाता रॉय, रिंटू हलदर को भी प्रदान किया। 1 बंगाल बख्तरबंद स्क्वाड्रन एनसीसी के कार्यालय क्लर्क और 56 बंगाल बटालियन एनसीसी के कैप्टन अरुणव बनर्जी को भी सम्मानित किया गया।