#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कोलकाता रेप मामले से आहत हैं श्रेया घोषाल, कॉन्सर्ट किया स्थगित, कहा- स्टैंड लेना जरूरी है

10

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। कोलकाता में इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस शर्मनाक मामले पर मनोरंजन जगत की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। जॉन अब्राहम, कंगना, करीना, करण जौहर और ऋतिक रोशन समेत कई कलाकारों ने इस घटना पर दुख जताया। वहीं, अब मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने तो अपने कोलकाता में होने वाले शो को स्थगित कर दिया है। श्रेया घोषाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा करते हुए कहा कि वो कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट में प्रस्तुति नहीं देंगी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले से आहत हैं और एक महिला होने के नाते, डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता के बारे में सोचना भी अकल्पनीय है।

जघन्य घटना से बहुत आहत हूं: श्रेया घोषाल 
श्रेया घोषाल ने लिखा कि गहरे दुख और दुखी दिल के साथ कॉन्सर्ट ‘श्रेया घोषाल लाइव’ को वो और उनके प्रमोटर किसी दूसरी तारीख पर करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो इस वीभत्स और जघन्य घटना से बहुत आहत हैं। बता दें कि श्रेया का यह शो कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होना था और जिसे अब अक्तूबर महीने की किसी अन्य तारीख में किया जा सकता है। श्रेया ने लिखा कि उनके लिए जरूरी है कि वो एक स्टैंड लें और लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए लिखा कि उनके फैंस और दोस्त इस कॉन्सर्ट की तारीख में बदलाव के फैसले को स्वीकार करेंगे और उनकी बात को समझेंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि वो दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं, न कि केवल देश के लिए। श्रेया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के पास जो टिकट हैं, वे शो की नई तारीख के लिए भी मान्य होगी।