#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कोल्हापुर हिंसा और लव जिहाद को लेकर भड़के औवेसी, कहा- समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही भाजपा

142

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोल्हापुर में भड़की हिंसा, लव जिहाद और कई अन्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने और मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने गुरुवार रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कोल्हापुर में हुई हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी ने टीपू सुल्तान की तस्वीर साथ रख ली तो आरएसएस के लोग सड़कों पर उतर आए। अगर इतनी परेशानी है तो भाजपा और केंद्र को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 44 संगठनों पर प्रतिबंध की तरह टीपू, औरंगजेब और बाबर जैसे नामों पर भी रोक लगा देनी चाहिए। महाराष्ट्र के एक मंत्री का हवाला देते हुए औवेसी ने भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि करीब 21 लोगों को पकड़ा गया है। इनका अपराध फोटो साथ रखना था।  उन्होंने कहा कि अगर फोटो रखना अपराध है तो मुझे बस जानना है कि आईपीसी की कौन सी धारा लगाई गई है? औवेसी ने भाजपा पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह नामों की निषिद्ध सूची में गोडसे का नाम शामिल नहीं करेगी। खैर यह मामला भी अब संज्ञान में आ गया है। लव जिहाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ हो रहा है तो ऐसी कई घटनाएं और अन्य विवरण जारी किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की एक अनुमानित संख्या सबके सामने लानी चाहिए। औवेसी ने कहा लोगों को बस डराया जा रहा है लव जिहाद की घटना अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में हुई है। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो बताइए कहां हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने और मुसलमानों को बदनाम करने के लिए यह सब कर रही है। उसने इसके लिए महाराष्ट्र में 50 सभाएं भी कीं। औवेसी ने संसद चुनाव से पहले महाराष्ट्र में दंगे आयोजित करने की साजिश का आरोप भी लगाया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने औरंगाबाद के संभाजीनगर से अपनी पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील की कथित तौर पर तीन घंटे तक मंदिर के सामने खड़े होकर रक्षा करने के लिए प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में इस तरह की कथित घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि आपको महाराष्ट्र में संसद जीतनी है। लेकिन, यह इस तरह नहीं होगा। वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर भी पलटवार किया। ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की साजिश है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कोई दंगा करवा जाए। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि फडणवीस औरंगजेब की औलाद किसे बोल रहे हैं? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि फडणवीस बताएं कि गोडसे की औलाद कौन है? औवेसी ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर नमाज अदा करना अपराध है तो किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई धार्मिक चिह्न नहीं होना चाहिए। दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक बस चालक को सरकार ने इसलिए निलंबित कर दिया था क्योंकि उसने करीब 3 मिनट के लिए बस रोक दी थी। ताकि एक मुस्लिम व्यक्ति नमाज अदा कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की बात करती है, लेकिन एक बस चालक को दो मिनट के लिए बस रोकने के लिए निलंबित कर दिया जाता है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *