भारत ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने विजयी आगाज किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को 199 पर समेटने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए शुरुआती दो ओवरों में दो रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद भारतीय पारी के आठवें ओवर में विराट कोहली ने भी कैच उठा दिया था, लेकिन मिचेल मार्श ने वह कैच ड्रॉप कर दिया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कोहली ने 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेल डाली। इस पूरी घटना पर रविचंद्रन अश्विन ने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वह पूरे मैच एक ही जगह पर खड़े रहे और टीम इंडिया की जीत के बाद ही वहां हिले। मैच के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए अश्विन ने दो रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद का हाल बताते हुए कहा- जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में चली गई तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा। मैं सचमुच ड्रेसिंग रूम के बाहर आ गया। मैं सोच रहा था कि जब सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मुझे जगा देना। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का मैच है इसलिए आप कुछ भी आसान होने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह एक बड़ा मैच है और जब आप सामने वाली टीम को 199 रन पर आउट कर देते हैं, तो क्या आपको लगता है कि हम आसानी से जीत जाते। मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भागा और तभी भीड़ के चिल्लाने की आवाज आई। मैं पूरे मैच के दौरान एक ही स्थान पर खड़ा रहा। इसकी वजह से मेरे पैर अब दर्द करने लगे हैं।
कोहली को जीवनदान मिला तो अश्विन को अंधविश्वास ने घेरा, पूरे मैच एक ही जगह पर खड़े रहे, कही यह बात
421