#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कोहली को जीवनदान मिला तो अश्विन को अंधविश्वास ने घेरा, पूरे मैच एक ही जगह पर खड़े रहे, कही यह बात

421

भारत ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने विजयी आगाज किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को 199 पर समेटने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए शुरुआती दो ओवरों में दो रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद भारतीय पारी के आठवें ओवर में विराट कोहली ने भी कैच उठा दिया था, लेकिन मिचेल मार्श ने वह कैच ड्रॉप कर दिया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कोहली ने 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेल डाली। इस पूरी घटना पर रविचंद्रन अश्विन ने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वह पूरे मैच एक ही जगह पर खड़े रहे और टीम इंडिया की जीत के बाद ही वहां हिले। मैच के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए अश्विन ने दो रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद का हाल बताते हुए कहा- जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में चली गई तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा। मैं सचमुच ड्रेसिंग रूम के बाहर आ गया। मैं सोच रहा था कि जब सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मुझे जगा देना। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का मैच है इसलिए आप कुछ भी आसान होने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह एक बड़ा मैच है और जब आप सामने वाली टीम को 199 रन पर आउट कर देते हैं, तो क्या आपको लगता है कि हम आसानी से जीत जाते। मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भागा और तभी भीड़ के चिल्लाने की आवाज आई। मैं पूरे मैच के दौरान एक ही स्थान पर खड़ा रहा। इसकी वजह से मेरे पैर अब दर्द करने लगे हैं।

World Cup 2023, IND vs AUS: When Virat Kohli given lifeline  Ashwin stood at one place throughout match, Rohit
कोहली ने जीवनदान मिलने के बाद केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई और भारत के लिए जीत लगभग पक्की कर दी। रही सही कसर हार्दिक और राहुल ने पूरी कर दी। राहुल ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे। पिच के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा- मैंने चेन्नई में काफी क्रिकेट खेला है। यह चेन्नई की नियमित पिच से बिल्कुल अलग है, जिसमें बहुत सारी दरारें हैं। आपने देखा कि हेजलवुड और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में कैसी गेंदबाजी की। हम वास्तव में इस बात को लेकर थोड़े चिंतित थे कि इसका परिणाम क्या होगा। यहां के लोग हमेशा अपने देश का समर्थन करते हैं। ये तो अच्छा हुआ कि हम टॉस हार गए और गेंदबाजी मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाया। इस पिच से तालमेल बिठाने पर अश्विन ने कहा- यहां गेंदबाजों के लिए एक विशेष गति से गेंदबाजी करना मुश्किल है। यह साइडस्पिन और ओवरस्पिन को सही करने, शरीर को सही स्थिति में लाने के बारे में है। इन सभी चीजों का ध्यान रखना होता है। मेरे लिए इसे सही करने में आमतौर पर लगभग छह से आठ गेंदें लगती हैं। इस टूर्नामेंट के लिए चुने जाने पर अश्विन ने कहा- यह मेरे लिए अचानक से हुई घटनाएं हैं। मैं घर पर आराम कर रहा था। टीम से कॉल आने के बाद मैंने कुछ क्लब गेम खेले, लेकिन रोहित और राहुल (द्रविड़) ने मुझसे कहा था कि अगर कोई परेशानी आती है तो हम आपसे संपर्क करेंगे। मैंने उनसे सिर्फ मजाक में कहा था कि कि उम्मीद है कि आप कभी मेरे पास वापस नहीं आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *