#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन के साथ लौट रहे अमिताभ बच्चन, बताया कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

84

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसके बाद से वह लगातार आराम कर रहे हैं। पसली में चोट लगने के कारण उन्होंने शूटिंग से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। इस बीच खबर है कि अमिताभ बच्चन अब क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। इसकी जानकारी निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर दी है। दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के प्रोमो वीडियो में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है। प्रोमो में बिग बी होस्ट की सीट पर बैठे दिखाई दिए, जबकि एक महिला हॉट सीट तक पहुंचने का रास्ता खोजने के लिए एक नक्शे को देखती हैं और वह जमीन खोदकर एक सुरंग के जरिए हॉट सीट तक पहुंच जाती हैं।

Amitabh Bachchan returns with Kaun Banega Crorepati season 15 after rib injury big b tells how to participate
प्रोमो में बिग बी ने यह भी बताया है कि लोग शो के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं? प्रोमो में दिखाया गया है कि वह महिला सुरंग से बाहर आने के बाद बिग बी से गेम खेलने के लिए कहती हैं, जिस पर महानायक जवाब देते हैं कि हॉट सीट पर बैठने के लिए ऊल जलूल हथकंडे न अपनाएं, बस फोन उठाएं, क्योंकि रात 9:00 बजे से पंजीकरण शुरू होने का यही एकमात्र तरीका है। 29 अप्रैल को मेरे प्रश्नों का उत्तर दें और आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। दरअसल, अमिताभ बच्चन की हालत में अब सुधार है, जिसके बाद वह अपने काम पर लौट रहे हैं। बीते महीने बिग बी को हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए दी थी और समय-समय पर उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी दी। अब वह पूरी तरह ठीक होने के बाद जल्द ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इस फिल्म में बिग बी दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *