#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कौन है सीईओ सूचना सेठ? जिसने अपने चार साल के बेटे को मार डाला, वजह चौंकाने वाली

170

एक एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला बेटे के शव को बैग में रखकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, जब गोवा पुलिस ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्या की वजह पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना सेठ के लिंक्डइन पेज के अनुसार, वह एआई स्टार्टअप ‘माइंडफुल एआई लैब’ की संस्थापक और सीईओ है। दी गई जानकारी के अनुसार, वह साल 2021 में एआई एथिक्स की 100 सबसे मेधावी महिलाओं में शामिल रही है। आरोपी महिला एआई नैतिकता की विशेषज्ञ है और डाटा साइंटिस्ट है। सूचना सेठ हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में फेलो (अध्येता) भी रह चुकी है।
ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
सूचना सेठ अपने बेटे के साथ गोवा पहुंची थी और बीती 6 जनवरी से गोवा के केंडोलिम इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में रह रही थी। कुछ दिन यहीं रहने के बाद सूचना सेठ ने अपार्टमेंट के स्टाफ से कहा कि वह किसी काम से बेंगलूरू जाना चाहती है और इसके लिए एक टैक्सी का इंतजाम कर दें। इस पर स्टाफ ने महिला को सुझाव दिया कि वह टैक्सी के बजाय फ्लाइट से जाएं क्योंकि टैक्सी से जाना ज्यादा महंगा पड़ेगा, लेकिन महिला ने टैक्सी से ही जाने की बात कही। इस पर स्टाफ ने टैक्सी का इंतजाम कर दिया और महिला 8 जनवरी की सुबह बेंगलूरू के लिए निकल गई। महिला के जाने के बाद जब स्टाफ कमरे की सफाई करने पहुंचा तो उसने कमरे में खून के धब्बे देखे तो पुलिस को सूचना दी गई। स्टाफ ने पुलिस को ये भी बताया कि महिला जब बेंगलूरू के लिए निकली तो उसका चार साल का बेटा भी उसके साथ नहीं था और वह अपने साथ एक बड़ा सा बैग लेकर गई है। इस पर पुलिस ने सूचना सेठ को फोन किया और कमरे में खून के धब्बों और बेटे के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि उसके मासिक धर्म की वजह से खूब के धब्बे लगे और उसका बेटा उसके दोस्त के घर पर है, लेकिन महिला ने दोस्त के घर का जो पता बताया, वह जांच में फर्जी निकला। पुलिस ने महिला को ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर को फोन करके उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। गोवा पुलिस की एक टीम भी महिला के पीछे भेजी गई। जब पुलिस ने महिला का बैग चेक किया तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हो गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने बेटे की हत्या को अंजाम दिया। महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। पुलिस ने महिला के पति को भी घटना की सूचना दे दी है, जो कि फिलहाल इंडोनेशिया के जकार्ता में है।