#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

क्या भाजपा-मनसे के बीच होगा गठबंधन? शाह के बाद अब CM शिंदे-डिप्टी सीएम ने की राज ठाकरे से मुलाकात

42

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव से पहले तीनों नेताओं ने संभावित गठबंधन पर चर्चा की। यह बैठक बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में हुई। बता दें कि इससे पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
राज ठाकरे ने अमित शाह से भी की थी मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह संकेत मिला कि लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। इस बैठक पर एमएनएस के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने बताया, दोनों नेताओं के बीच बातचीत सकारात्मक रही और एक-दो दिन में इस बैठक का विवरण शेयर किया जाएगा। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राज ठाकरे के बीच बातचीत सकारात्मक रही। कुछ दिनों में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। बता दें कि 2006 में राज ठाकरे शिवसेना से अलग हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का निर्माण किया। अगर गठबंधन में मुहर लग जाती है तो एमएनएस के मुंबई की एक सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा। मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को होंगे। परिणाम चार जुलाई को जारी होंगे।