महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों राजनीतिक बयानों का दौर चल रहा है। कभी अजित पवार तो कभी संजय राउत के बयानों से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ जाता है तो कभी कांग्रेस के नेता कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे राज्य में सियासी भूचाल आ जाता है। इस बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने बड़ा दिया है। पवार ने कहा कि रोटी को पलटने का वक्त आ गया है। अब देरी से काम नहीं चलेगा। दरअसल, वे मुंबई में एक युवा मंथन कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि शरद पवार ने पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं। दरअसल, शरद पवार बुधवार को राकांपा की युवा शाखा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पवार ने कहा कि पार्टियों को नया नेतृत्व तैयार करने के लिए युवाओं को साथ लेने की जरूरत है। नया नेतृत्व बनाने के लिए युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में शामिल किया जाना चाहिए। ऐसे युवा जिन्हें पांच से छह साल तक काम करने का अनुभव हो। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि आप विचारधारा और कड़ी मेहनत के प्रति प्रतिबद्धता के जरिए ही आगे बढ़ सकते हैं। युवा अपना भविष्य खुद बना सकते हैं। बस आपको सही फैसले करने होंगे। मैं अपनी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जो युवा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं, उन्हें पार्टी संगठन में शामिल किया जाना चाहिए। उन्हें संगठनात्मक कार्य और निकाय चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाना चाहिए। हम इसी तरह से नए नेता तैयार करेंगे।
अपनी कहानी बताकर युवा को समझाया
शरद पवार ने अपना उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि वह 1960 में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में मुंबई आए। उन्हें 27 साल की उम्र में विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया। आज मैं 83 साल का हूं। चूंकि मैं 27 साल का था, इसलिए मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि मुझे एक विधायक, सांसद, राज्य-केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में विभिन्न पदों पर काम करने का मौका मिला।
вывод из запоя на дому в ростове вывод из запоя на дому в ростове .
вывод из запоя стационар http://www.vyvod-iz-zapoya-v-stacionare-samara.ru .
электрические карнизы для штор заказать http://www.elektrokarniz2.ru/ .