#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

क्या सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे जो रूट? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

184
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया को पहला सुपरस्टार सुनील गावस्कर के रूप में मिला था। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज था। अब गावस्कर ने 10 हजार के क्लब में शामिल होने वाले सबसे नए बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में दो शतक जमाया। रूट के 10 हजार रन बनाने के बाद से सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि क्या 31 साल के रूट टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के लिए खतरा बन सकते हैं? इसके जवाब में गावस्कर ने कहा है कि खेल में कुछ भी संभव है, लेकिन रूट के लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है। उन्हें इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी। गावस्कर ने एक मीडिया संस्थान से कहा- यह रिकॉर्ड की बराबरी करना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि रूट को यहां से लगभग 6000 रन बनाने होंगे। इसका मतलब है कि आपको वहां पहुंचने के लिए अगले आठ सालों में हर साल 1000 रन या इससे ज्यादा बनाने होंगे। जो रूट की उम्र 31 साल है। अगर वह उसी उत्साह के साथ आगे के मैचों में खेलते हैं, तो वह निश्चित रूप से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गावस्कर ने कहा- एलिस्टेयर कुक ने संन्यास ले लिया, लेकिन वह अभी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। कभी-कभी, यदि आप काफी खेल रहे हैं तो भी आपका फॉर्म गिर सकता है, क्योंकि उससे मानसिक थकान आती है। रूट 150+ स्कोर बना रहे हैं, लेकिन यह मानसिक और शारीरिक रूप से उन पर भारी पड़ सकता है।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने सबसे अधिक टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं जो नहीं टूट सकता। गावस्कर ने कहा- खेल में कुछ भी संभव है। हमने पहले सोचा था कि रिचर्ड हैडली का 431 विकेट का रिकॉर्ड नहीं टूटेगा, लेकिन कोई उनसे आगे निकल गया। फिर हमने कर्ट्नी वॉल्श के 519 विकेट के बारे में सोचा।  मेरा मतलब है कि क्रिकेट में काफी बदलाव आया है और कुछ भी असंभव नहीं है। हां लेकिन रिकॉर्ड तोड़ना बहुत कठिन जरूर है। तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट मैचों में 53 से अधिक की औसत से 15921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक शतक बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं, रूट ने फिलहाल 119 टेस्ट मैचों में 50.20 की औसत से 10191 रन बनाए हैं। इसमें 27 शतक शामिल हैं। इसमें पांच दोहरे शतक भी हैं। इसके अलावा 53 अर्धशतक हैं। इसके अलावा टेस्ट में रूट ने 45 विकेट भी लिए हैं।

सुनील गावस्कर
रूट ने जनवरी 2021 के बाद से टेस्ट में 22 मैचों में करीब 60 की औसत से अब तक 2368 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक शामिल है। यानी जनवरी 2021 तक रूट के 17 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक थे, जो कि अब 27 हो चुके हैं। मौजूदा फेव-4 यानी रूट, विराट कोहली (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) और केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) में से जनवरी 2021 के बाद से रूट के नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं। स्मिथ ने जनवरी 2021 से लेकर अब तक 10 टेस्ट मैचों में 773 रन, कोहली ने 14 टेस्ट में 725 रन और विलियमसन ने पांच टेस्ट में 412 रन बनाए हैं। रूट ने जनवरी 2021 से लेकर अब तक 10 शतक लगाए हैं, जबकि स्मिथ, कोहली और विलियनमसन ने मिलकर सिर्फ दो शतक लगाए हैं। इसमें स्मिथ और विलियमसन का एक-एक शतक है। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *