बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रणौत और स्वरा भास्कर दोनों ही अक्सर अपने-अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए जाहिर करती रहती हैं। इतना ही नहीं दोनों ही अभिनेत्रियां आए दिन अपने इन्हीं बयानों के चलते सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। ‘तनु वेड्स मनु’ में साथ काम कर चुकीं स्वरा भास्कर और कंगना रणौत के बीच हुई लड़ाई भी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन हाल ही में स्वरा ने अपनी कैट फाइट को भुलाकर कंगना के लिए कुछ ऐसा कह डाला है, जिसे सुन कोई भी हैरान रह जाएगा। ‘तनु वेड्स मनु‘ के दोनों पार्ट्स में काम कर चुकीं स्वरा भास्कर और कंगना रणौत के बीच साल 2020 में खूब लड़ाई हुई थी। दरअसल, कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में स्वरा और तापसी को आउटसाइडर्स और बी ग्रेड एक्ट्रेस बोल दिया था, जिसपर दोनों में सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी। हालांकि अब स्वरा का कहना है कि उन्हें कंगना से कोई समस्या नहीं है। वह एक ‘फ्रैंक गर्ल’ हैं। स्वरा ने यह भी कहा कि उन्हें अपने विचारों को जाहिर करने का अधिकार है। इतना ही नहीं स्वरा ने कंगना के कमेंट को तारीफ बताया। हाल ही के एक इंटरव्यू में स्वरा ने कंगना की खुलकर तारीफ की है। एक बातचीत में स्वरा भास्कर कहती हैं, ‘कंगना एक फ्रैंक गर्ल है, मैं भी फ्रैंक लड़की हूं, तो हमने बात कर ली। वह अपने विचारों को जाहिर करती हैं, मैं अपने जाहिर करती हूं। यह ठीक है और अच्छा भी है। मैं कंगना जी जैसी हूं तो जैसे ही उन्होंने मुझे और तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा तो यह बात करने के लिए एक इंविटेशन था।‘