#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अभिनेता विकास सेठी का निधन, सुपरहिट फिल्म में थे करीना के दोस्त

34

टीवी जगत के लिए दुखद और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। 2000 के दशक में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और अन्य धारावाहिकों  से घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता विकास सेठी का रविवार, 8 सितंबर को निधन हो गया। उनके निधन से पूरा टीवी जगत हैरान और शोक में है। अभिनेता अपने पीछे पत्नी और दो जुड़वा बच्चे छोड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। विकास की उम्र 48 साल थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी और जुड़वा बेटे हैं। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकास का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। शोक में डूबे परिवार ने अभी तक उनके निधन पर अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

टीवी ही नहीं फिल्मों में भी किया अभिनय
विकास 2000 के दशक में टीवी धारावाहिकों में सहायक किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी पत्नी अमिता के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था। बता दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अभिनय किया, जिसमें उन्होंने करीना कपूर के दोस्त रॉबी की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने साल 2001 में आई फिल्म दीवानापन में भी अभिनय किया। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने तेलुगु हिट ‘आईस्मार्ट शंकर’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिनेता के अचानक निधन से उनके प्रशंसक हैरान हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। कई प्रशंसकों उनकी मौत पर दुख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।