#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

क्रिसमस-नए साल के जश्न पर रोक, ओमीक्रोन के खतरे को देख दिल्‍ली सरकार ने उठाया कदम

582

नई दिल्‍ली
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। क्रिसमस और नए साल के जश्‍न में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है। दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें जिलाधिकारियों को दिल्‍ली में उन क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया है जो कोविड-19 सुपरप्रेडर बन सकते हैं।

डीडीएमए ने अपने आदेश में सभी जिलाधिकारियों और डिस्ट्रिक्‍ट डीसीपी को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राजधानी में क्रिसमस या नए साल पर काेई जमावड़ा नहीं हो। ऐसे किसी भी कार्यक्रम या ईवेंट की अनुमति न दी जाए जहां लोगों के बड़े पैमाने पर जुटने की संभावना है।

इतना ही नहीं, डीडीएमए ने कड़ाई से इस बात को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि दुकानों और कार्यस्‍थल पर लोगों की बिना मास्‍क एंट्री पर रोक लगाई जाए। मास्‍क पहने लोगों को ही यहां जाने की अनुमति हो।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीडीएम ने ये एहतियाती कदम उठाए हैं। सर्दी बढ़ते ही अचानक कोरोना के केसों में बढ़ोतरी से भी सरकार अलर्ट हो गई है। वह हर स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रही है।

पूरी दुनिया में ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अब तक ओमीक्रोन के 214 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 318 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है।

डीडीएमए के आदेश में ओमीक्रोन के खतरे को स्‍वीकार किया गया है। सभी जिलाधिकारियों को अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सर्वे करने के लिए कहा गया है। यानी वे उन सभी कॉलोनियों, मार्केट और स्‍लम्‍स का दौरा करेंगे जिनके सुपरस्‍प्रेडर बनने की आशंका है। इस काम में जिलों के डीसीपी उनके साथ समन्‍वय और सहयोग करेंगे। इन्‍हें सुपरस्‍प्रेडर बनने से रोकने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।

जिलाधिकारियों को आरडब्‍लूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के न‍िर्देश दिए गए हैं। वे इन पदाधिकारियों से ओमीक्रोन के खतरे के बारे में अधिक जागरूकता फैलाने के लिए कहेंगे। कहा गया है कि मास्‍क के बगैर कार्यस्‍थलों और दुकानों में कोई एंट्री नहीं होनी चाहिए। सभी लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर बनाए रखने की अपेक्षा की गई है।

सभी रेस्‍टोरेंट और बार में सीटिंग कैपिसिटी के 50 फीसदी तक लोगों की अनुमति होगी। शादी समारोह में 200 लोगों के आने तक की परमिशन होगी। किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन संबंधी जमावड़े पर रोक लगाई गई है।

नियमों के उल्‍लंघन पर बरती जा रही सख्‍ती
ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में इस महीने की 18 तारीख तक करीब 68 हजार लोगों पर मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने आदि नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है। यह खुलासा आधिकारिक आंकड़ों में हुआ है। पिछले महीने दिल्ली सरकार की प्रवर्तन टीमों ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने पर 1,12,076 लोगों पर जुर्माना लगाया था जबकि पुलिस ने इसी दौरान मास्क नहीं पहनने पर 4,675 लोगों का चालान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *