अजय देवगन बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं, उनकी हालिया रिलीज ‘दृश्यम 2’ फैंस के बीच में धूम मचा रही है। दर्शकों फिल्म में अजय देवगन का बेखौफ अंदाज बेहद पसंद आ रह है। इसी बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ में अजय ने यह खुलासा किया कि उन्हें लिफ्ट में जाने से बहुत डर लगता है। इसके बाद फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।
हाल ही में, ‘द कपिल शर्मा शो’ में, अजय ने बातचीत के दौरान यह खुलासा किया कि उन्हें लिफ्ट में जाने से डर लगता है, जिस कारण वे अक्सर सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं। अभिनेता ने बताया कि लिफ्ट में वे क्लॉस्ट्रोफोबिक यानी घुटन महसूस करते हैं। इसलिए वे लिफ्ट में जाने से बचते हैं। कपिल ने उन से पूछा, आपके बारे में सुना है कि आपको बाथरूम में बंद होने से डर लगता है। इस पर अजय ने हामी भरी और अपने डर का खुलासा किया। अजय ने एक किस्सा साझा करते हुए दर्शकों को बताया कि एक बार वे लिप्ट में थे और लिफ्ट तीसरी या चौथी मंजिल से सीधे बेसमेंट में चली गई थी। वे लोग डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फंसे रहें। तब से उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिक हो गया है। अजय देवगन ने बताया कि इस घटना के बाद से ही उन्होंने लिफ्ट लेना बंद कर दिया और जितना ज्यादा हो सके वे सीढ़ियों का प्रयोग करने लगे। अब भी वे यही करते हैं और जितना हो सके वे लिफ्ट लेना इग्नोर करते हैं। बता दें कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है। इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में तब्बू, श्रेया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म मलयालम दृश्यम 2 की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के साथ-साथ फैंस की भी वाहवाही भी लूट रही हैं।