#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

खतरे में समीर वानखेड़े और उनका परिवार! आर्यन खान केस के पूर्व अधिकारी को मिल रहीं धमकियां

84

आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच करने वाले एक्स-एनसीबी अधिकारी का नाम इस समय आए दिन चर्चाओं में बना हुआ है। जहां समीर वानखेड़े मुश्किलों में फंस गए हैं और कोर्ट में लगातार उनकी पेशी हो रही है। वहीं बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख खान और समीर के बीच चल रही इस लड़ाई में एक नया मोड़ आया था। दरअसल, बीते दिनों समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट रिवील हो गई थी, जिसमें अभिनेता अधिकारी से आर्यन को जेल न भेजने की बात कह रहे हैं। इस बीच अब समीर वानखेड़े ने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी को धमकियां मिल रही हैं। समीर वानखेड़े ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। यह सिलसिला पिछले चार दिनों से चल रहा है। समीर ने कहा, ‘मुझे और मेरी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले चार दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।’

Sameer Wankhede Ex NCB Officer Aryan Khan Drugs Case claims he his wife gets threat messages amid srk chats
आपको बता दें, बीते दिनों समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय शाहरुख खान संग हुई व्हाट्सएप चैट उजागर की थी।  यह चैट समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अटैच की थी। इन चैट्स के सामने आते ही यह टीवी से लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पर वायरल हो गई थीं। चैट की बातचीत में यह बताने की कोशिश है की आर्यन के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में बताया है की अपने सीनियर के आदेश के अनुसार उन्होंने केस पर काम किया था। इन चैट्स में शाहरुख खान समीर से आर्यन को जेल न भेजने से लेकर उनसे फोन पर बात करने की अपील तक करते नजर आ रहे हैं। जहां इन चैट्स के सामने आने के बाद जहां पहले समीर वानखेड़े का पलड़ा भारी लग रहा था, वहीं बीते दिन हुई सुनवाई में एक बार फिर कोर्ट ने पूर्व अधिकारी को फटकार लगाई है। अधिकार ने कहा कि यह पूरी तरह से नियमों के उल्लंघन के खिलाफ है। एंटी-ड्रग्स ब्यूरो अधिकारी ने कहा कि एक जांच अधिकारी की आरोपी के परिवार के साथ इस तरह की चैट कैसे हो सकती है? सूत्रों के अनुसार वानखेड़े ने तब अपने सीनियर अफसरों को इन चैट के बारे में नहीं बताया था और न ही उन्हें रिकॉर्ड पर रखा था। बता दें, आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर, 2021 को यहां कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित तौर पर ड्रग्स जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *