आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच करने वाले एक्स-एनसीबी अधिकारी का नाम इस समय आए दिन चर्चाओं में बना हुआ है। जहां समीर वानखेड़े मुश्किलों में फंस गए हैं और कोर्ट में लगातार उनकी पेशी हो रही है। वहीं बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख खान और समीर के बीच चल रही इस लड़ाई में एक नया मोड़ आया था। दरअसल, बीते दिनों समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट रिवील हो गई थी, जिसमें अभिनेता अधिकारी से आर्यन को जेल न भेजने की बात कह रहे हैं। इस बीच अब समीर वानखेड़े ने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी को धमकियां मिल रही हैं। समीर वानखेड़े ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। यह सिलसिला पिछले चार दिनों से चल रहा है। समीर ने कहा, ‘मुझे और मेरी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले चार दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।’
खतरे में समीर वानखेड़े और उनका परिवार! आर्यन खान केस के पूर्व अधिकारी को मिल रहीं धमकियां
84