#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘खत्म कर देंगे ईरानी आतंक का शासन’, सिनवार की मौत के बाद नेतन्याहू का दावा; बंधकों की रिहाई पर भी बोले

4

गाजा में इस्राइल के सबसे बड़े दुश्मन याह्या सिनवार की मौत के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि याह्या सिनवार मर चुका है। उसे राफा में इस्राइल रक्षा बलों के बहादुर सैनिकों ने मार गिराया। मगर यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है। बल्कि अंत की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि ईरान ने आतंक का जो शासन कायम किया है, हम उसे खत्म कर देंगे। इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा-इस्राइल युद्ध समाप्त हो सकता है, अगर हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को लौटा दे। हमास ने गाजा में 23 देशों के 101 लोगों को बंधक बनाया हुआ है। इस्राइल सभी को घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस्राइल सभी बंधकों की सुरक्षा की गारंटी देता है। लेकिन जो हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाएगा, उनके लिए मेरे पास संदेश है कि इस्राइल उन्हें खोजेगा और न्याय दिलाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास अपने क्षत्र के लोगों के लिए एक आशा भरा संदेश भी है कि ईरान द्वारा बनाई गई आतंक की धुरी हमारी आंखों के सामने ढह रही है। नरसल्ला चला गया, उसका डिप्टी मोहसिन चला गया, हानिया चला गया है, दईफ चला गया और अब सिनवार चला गया है। आतंक का शासन जो ईरान ने अपने ही लोगों और इराक, सीरिया, लेबनान और यमन के लोगों पर लगाया है, वह भी समाप्त हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में समृद्धि और शांति का भविष्य चाहने वाले सभी लोगों को बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एकजुट होना चाहिए। साथ मिलकर हम अंधेरे की ताकतों को पीछे धकेल सकते हैं और हम सभी के लिए प्रकाश और आशा का भविष्य बना सकते हैं।
बंधकों की घर वापसी तक जारी रखेंगे अभियान: हगारी
इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास का नेता याह्या सिनवार मर गया। वह सात अक्तूबर को हुए नरसंहार के लिए जिम्मेदार था। मगर हमारा काम पूरा नहीं हुआ है। हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक हम अपने सभी बंधकों को किसी भी तरह से घर नहीं ले आते। हम ऐसा करना जारी रखेंगे। जब तक हम इस्राइल के लोगों की रक्षा में अपने सभी मिशन पूरे नहीं कर लेते, तब तक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिनवार इतिहास में इस्राइल के खिलाफ सबसे क्रूर हमले के लिए जिम्मेदार था। जब गाजा से इस्राइल पर हमला किया गया। इस्राइल के लोगों को उनके घरों में मार डाला। हमारी महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। पूरे परिवारों को जिंदा जला दिया और 250 से अधिक पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया। 101 बंधक अभी भी में कैद में हैं। सिनवार ने न्याय से बचने की कोशिश की। वह असफल रहा। हमने कहा था कि हम उसे ढूंढेंगे और न्याय दिलाएंगे। हमने ऐसा किया। याह्या सिनवार ने इस्राइल के साथ युद्ध छेड़ने का फैसला किया। हमने कहा था कि हमारा युद्ध हमास के साथ है, गाजा के लोगों के साथ नहीं। हम गाजा में भोजन, पानी और दवा सहित मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।