#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गजनी 2 के लिए आमिर खान और निर्माता अल्लू अरविंद आएंगे साथ, फिल्म को लेकर जल्द होगा बड़ा ऐलान

141

बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद से फिल्मों से दूर हैं। एक्टर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। वहीं, इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। हालांकि इन फ्लॉप फिल्मों के अलावा एक्टर की सुपरहिट फिल्म गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। एक बार फिर से एक्टर अपनी इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान इन दिनों, साउथ के जाने माने एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के साथ एक प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि निर्माता अल्लू अरविंद गजनी 2 को लेकर भी सोच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अल्लू अरविंद गजनी 2 के लिए संजय सिंघानिया के किरदार को तैयार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जल्द ही मेकर्स ऐलान कर सकते हैं।

Aamir Khan Collaborate With Allu Arjun Father Filmmaker Allu Aravind For Ghajini 2 will Announce Update Soon
जैसा कि सभी जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने लोगों का काफी इंप्रेस किया था। इस फिल्म में आमिर खान संजय सिंघानिया के किरदार में नजर आए थे, तो वहीं इसमें एक्ट्रेस असिन ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी। आपको बता दें कि इन दिनों आमिर खान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। साथ ही कई फैमिली फंक्शन और पार्टिज भी अटेंड करते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *