आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख इसुदन गढ़वी ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि आप और कांग्रेस गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव सीट बंटवारे के फार्मूले के तहत लड़ेंगी, क्योंकि दोनों पार्टियां विपक्षी भारत गठबंधन की सदस्य हैं। गढ़वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि आप और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन से सत्तारूढ़ पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसने आप को कांग्रेस की ‘बी टीम’ करार दिया। गढ़वी ने कहा, ‘आप और कांग्रेस दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं। यह चुनावी गठबंधन गुजरात में भी लागू किया जाएगा। हालांकि ,गठबंधन की बातचीत अभी प्राथमिक स्तर पर है, लेकिन यह निश्चित है कि आप और कांग्रेस दोनों गुजरात में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के तहत आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।’ गढ़वी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा इस बार गुजरात में सभी 26 सीटें नहीं जीत पाएगी।’ उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हुई है। गढ़वी ने कहा, ‘आप की गुजरात इकाई ने उन सीटों के बारे में शोध (रिसर्च) करना शुरू कर दिया है जिन पर पार्टी उम्मीदवार उतार सकती है।’ गुजरात आप प्रमुख की अचानक घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मुझे अभी उनकी घोषणा के बारे में पता चला है। अन्य दलों के साथ सीटों के बंटवारे के समझौतों को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम रूप दिया जाता है। चुनाव पूर्व गठबंधन तय करना उनका विशेषाधिकार है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उठाए जाने पर राज्य नेतृत्व इस मुद्दे पर चर्चा करेगा। गुजरात कांग्रेस इस संबंध में हमारे राष्ट्रीय नेताओं के निर्देशों का पालन करेगी।’ भाजपा ने गढ़वी की घोषणा को तवज्जो नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘हम पिछले दो बार से गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीतते आ रहे हैं। इस बार हमारा लक्ष्य सभी सीटों पर पांच लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ऐसे किसी गठबंधन से डरती नहीं है। हमें चुनाव जीतने का भरोसा है।’ गुजरात भाजपा के प्रवक्ता ऋत्विज पटेल ने कहा, ‘इस घोषणा के साथ ही अब यह बात सामने आ गई है कि ‘आप’ कांग्रेस की बी टीम है। गौरतलब है कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी पांच सीटें जीतने मे सफल रही है।
गढ़वी का एलान- गुजरात में साथ चुनाव लड़ेंगे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस; भाजपा ने दी यह प्रतिक्रिया
93