प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने निवास लोककल्याण मार्ग से दिल्ली विश्वविद्यालय तक की यात्रा मेट्रो से की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात दिल्ली विश्वविद्यालय जाते हुए छात्रों से हुई। उन्होंने छात्रों से उनकी पढ़ाई, उनके परिवार और उनकी समस्याओं पर लंबी बातचीत की। मूलरूप से गुजरात की रहने वाली करिश्मा सोलंकी इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज से बी.कॉम. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। करिश्मा सोलंकी ने अमर उजाला को बताया कि मेट्रो में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह वे पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं, उससे पूरे देश का गौरव बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में देश जिस तरह आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने से कोई रोक नहीं पाएगा। करिश्मा सोलंकी ने कहा कि चूंकि वे गुजरात की रहने वाली हैं और मोदी भी गुजरात के ही रहने वाले हैं, उन्होंने उनसे गुजराती में बातचीत की। पीएम ने भी उनकी बातों का जवाब गुजराती भाषा में दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक गुजराती के कारण देश का नाम ऊंचा हो रहा है, उसे देखकर उन्हें बहुत गर्व महसूल होता है। पीएम ने करिश्मा से उनकी पढ़ाई, दिल्ली में रहने में किसी तरह की परेशानी जैसी कई विषयों पर बात की। उन्होंने कहा कि पीएम से इस तरह मिलकर बात करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। मूल रूप से असम की रहने वाली इक्षिता अनन्या कश्यप (लक्ष्मीबाई कॉलेज में इतिहास ऑनर्स की छात्रा) ने अमर उजाला को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राज्य का लोकप्रिय परिधान गमोसा भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि योग दिवस पर जब वे योग कार्यक्रम कर रहे थे, तब भी उन्होंने अपने कंधे पर गमोसा डाल रखा था। अनन्या ने कहा कि प्रधानमंत्री को अचनाकर अपने बीच पाकर उनको विश्वास नहीं हो रहा था। उन्होंने पूरी यात्रा में प्रधानमंत्री को अपने परिवार के किसी बड़े सदस्य की तरह बात करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि पूरी यात्रा में वे छात्रों से हंस-हंसकर बात कर रहे थे और किसी छात्र पर यह दबाव भारी नहीं पड़ने दे रहे थे कि उनके बीच इस समय देश ही नहीं, पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से शामिल एक व्यक्ति मौजूद है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुईं और यह पल पूरे जीवन में उन्हें नहीं भूल पाएगा।
वंशिका रामजस कॉलेज में हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अमर उजाला को बताया कि जब प्रधानमंत्री उनके साथ मेट्रो में थे, यह उनके लिए बेहद खास पल था जिसे वे हमेशा याद करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर छात्र से पूछा कि वे कहां से हैं और यहां दिल्ली में कहां पर रहते हैं। यहां रहने में छात्रों को किसी तरह की परेशानी के बारे में भी उन्होंने पूछा। उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री उनके अभिभावक के रूप में उनसे बात कर रहे हैं और उनकी चिंता कर रहे हैं।
गोरखपुर के रहने वाले नीलेश कुमार राय ने अमर उजाला को बताया कि वे सत्यवती कॉलेज से स्नातक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई, तब उन्होंने प्रधानमंत्री को युवाओं के लिए देश का सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने पीएम से पूछा कि वे युवाओं के लिए कोई प्रेरणा देने वाली बात बताएं। नीलेश ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कोई तनाव न लेने और मौज लेने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि उनके यही दिन मौज लेने के हैं और उन्हें खूब मौज लेनी चाहिए। किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए। मन में सकारात्मक ऊर्जा रखने के लिए उन्हें प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे उन्हें तनाव न हो और तन-मन स्वस्थ रहे।