केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर रात भुज पहुंचे। भुज एयरपोर्ट पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। अमित शाह आज कच्छ में विभिन्न विकास परियोजानाओं को उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उनका कोटेश्वर महादेव मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है। साथ ही वह यहां इफको के नए नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मूरिंग प्लेस (Mooring Place) के शिलान्यास और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन में भी शामिल होंगे। शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, वह गांधीधाम में इफको नैनो डीएपी (लिक्विड) प्लांट के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा बीएसएफ के मूरिंग प्लेस के शिलान्यास और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन में भी शामिल होंगे। साथ ही वह भुज जेल के कैदियों के साथ अमृत महोत्सव मनाने वाले कार्यक्रम ‘Freedom@75’ में भाग लेने से पहले हरामी नाला के पास बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) का दौरा करेंगे।
गुजरात के दौरे पर देर रात भुज पहुंचे गृह मंत्री शाह, आज कच्छ में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
103