गुजरात के सूरत में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने करोड़ों की संख्या में नकली नोट बरामद किए हैं। जिसकी जानकारी एसपी हितेश जोयसर ने दी। उन्होंने कहा कि सूरत की कामरेज पुलिस ने सूचना के आधार पर अहमदाबाद-मुंबई रोड पर एक एम्बुलेंस को रोका। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाशी ली, वाहन की जांच करने पर 25.80 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नकली नोटों के 1290 पैकेट मिले जो छह बक्सों में थे। पुलिस ने चालक से पूछताछ की और नोटों को जब्त कर लिया। एसपी ग्रामीण हितेश जोयसर ने आगे जानकारी दी कि नोटों को गौर से देखने पर पता चला कि रिजर्व बैंक की जगह रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। वहीं बैंक अधिकारियों और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जांच जारी है। हैदराबाद में कमिश्नर टास्क फोर्स ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से 1.24 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है। उसने पुलिस को बताया कि उसके चाचा ने उसे चार अन्य लोगों के बीच नकदी देने के लिए कहा था। वहीं व्यक्ति नकदी के लिए उचित दस्तावेज पेश करने में विफल रहा।
गुजरात के सूरत में छह बड़े बक्सों में एम्बुलेंस से मिले 25 करोड़, फिर सामने आई ये सच्चाई
197