गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस चरण के मतदान में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बीच, चुनाव आयोग ने भी बड़ा खुलासा किया है। आयोग ने कहा है कि गुजरात में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड स्तर पर बरामदगी की गई है। ये बरामदगी 290 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। बरामदगी का यह आंकड़ा राज्य में 2017 के पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान की गई बरामदगी से 10 गुना अधिक है। चुनाव आयोग ने बताया कि विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई और अभियान चलाने के कारण चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्ड बरामदगी की गई है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल जब्ती 27.21 करोड़ रुपये थी। जबकि इस बार 29 नवंबर तक 290.24 करोड़ रुपये की कुल कुल जब्ती की गई। यह 2017 में बरामदगी का 10.66 गुना है। आयोग ने यह भी कहा कि जब्ती की यह कार्रवाई अभी भी जारी है। अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस बीच, गुजरात के वड़ोदरा ग्रामीण में एक एमडी ड्रग्स बनाने के कारखाने के भंडा फोड़ की जानकारी सामने आई है। गुजरात के डीजीपी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर हमने कल वड़ोदरा ग्रामीण में एक अवैध एमडी ड्रग्स बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 60 किलोग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स और लगभग 80 किलोग्राम कच्चा माल जब्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए ड्रग्स की कुल कीमत 475 करोड़ रुपए है। वहीं, पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गुजरात डीजीपी आशीष भाटिया ने यह भी बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए कल मतदान होगा। इसके लिए अर्धसैनिक बल के साथ ही अतिरिक्त बल और तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि 2022 गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए कुल 2,39,76,670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी की किस्मत एक दिसंबर को ईवीएम में कैद हो जाएगी। प्रमुख मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है।
गुजरात में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 290 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की नकदी और ड्रग्स बरामद
97