गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बड़ा दावा किया। शाह ने कहा कि इस बार राज्य में भाजपा अपनी जीत के सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी। वह अधिकांश सीटें जीतेगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। गुजरात दौरे पर आए शीर्ष भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। गुजरात में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी सुधर रही है। राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है। सीएम पटेल दलितों, अजा-जजा, ओबीसी के विकास के पीएम मोदी के मॉडल का पालन कर रहे हैं। बता दें, गुजरात में पिछले 22 सालों से भाजपा सरकार है। पार्टी छठी बार सत्ता में लौटने की तैयारी कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत 1 व 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। पहली बार राज्य में आप भी पूरी ताकत से मैदान में उतरी है, जबकि कांग्रेस व एआईएमआईएम भी ताकत आजमा रही है। इससे पहले सोमवार को शाह ने कहा था कि भाजपा ने गुजरात की जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कांग्रेस राज में गुजरात में एक साल में 250 दिन कर्फ्यू लगता था। वहीं, भाजपा राज में लोग कर्फ्यू का नाम भूल गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कानून-व्यवस्था की एक अभेद्य दीवार खड़ी की है।
गुजरात में जीत के सारे रेकॉर्ड तोड़ेगी भाजपा, गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा दावा
124