#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गेंदबाजी करने के लिए कप्तान रोहित से लड़ते रहते हैं सिराज, इरफान से बातचीत में खुलासा

136

नागपुर में भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए और इरफान पठान के साथ बातचीत में खूब मस्ती की। उन्होंने इस बातचीत में टीम से जुड़े कई मजेदार खुलासे भी किए। रोहित ने बताया कि सिराज अक्सर गेंदबाजी करने के लिए आतुर रहते हैं और उनसे गेंद मांगते रहते हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने आठ विकेट लिए और टेस्ट में अपने 450 विकेट पूरे किए। उन्होंने 25वीं बार किसी टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, जडेजा ने 11वीं टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। सिराज और शमी ने भी पारी की शुरुआत और अंत में विकेट लेकर अपना काम किया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए रोहित ने कहा, “उनमें से हर रिकॉर्ड के करीब है। हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है। कोई पांच विकेट ले रहा है, कोई 250 विकेट लेता है, कोई 450 विकेट लेता है। तो हर दिन, कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहा है। मैं वास्तव में रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानता। ये लोग आते हैं और मुझे बताते हैं, ‘मैं 250 के पास हूं, मुझे बॉल दे यार, वो 450 के पास हैं, मुझे बॉल दे यार। मेरे चार विकेट हो गए, मुझे पांच चाहिए। मैं 250 विकेट के करीब हूं, मुझे गेंद दो, वह 400 के करीब है, वह कहता है कि मुझे गेंद दो। मेरे पास चार विकेट हैं, पांच की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा कि सिराज और बाकी भारतीय गेंदबाजों को नियंत्रित करना कभी-कभी कठिन होता है। रोहित ने एक मैच याद करते हुए कहा “त्रिवेंद्रम में, मुझे लगता है कि हमने श्रीलंका को काफी सस्ते में आउट कर दिया गया था और सिराज चार विकेट पर था। उसने उन 22 ओवरों में 10 ओवर फेंके क्योंकि उसे पांच विकेट चाहिए थे। वह रुक नहीं रहा था इसलिए मुझे उसे बताना पड़ा कि एक टेस्ट सीरीज आने वाली है।” बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ भारत के लिए लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 70.83 फीसदी अंक के साथ पहले और भारत 61.67 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, भारत को अभी भी सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में से दो और जीतने की जरूरत है ताकि खुद को 62.50 के न्यूनतम अंक प्रतिशत की गारंटी दी जा सके। इस स्थिति में तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंकाई टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *