एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है और इस मुकाबले में ज्यादा समय नहीं बचा है। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और तैयारी भी शुरु कर दी है। भारतीय टीम भी अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बिना दुबई पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका जीवन कैसा चल रहा है और किस तरह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। हार्दिक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सुबह से लेकर रात तक की अपनी पूरी दिनचर्या दिखाई है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि हार्दिक अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं, लेकिन अपनी तैयारी के साथ समझौता नहीं कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम में अपनी एक रील शेयर की है। इसमें उन्होंने दिखाया है कि दिन भर में वो क्या करते हैं। अपने स्वैग के लिए अलग पहचान बनाने वाले हार्दिक इस वीडियो में अपने प्राइवेट जेट में सफर करते देखे जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग की बनियान और चांदी की चैन पहन रखी है। इसके अलावा वो अपनी मां और पत्नी से मिलते हैं फिर बेटे अगस्य को सुलाते भी हैं। इसके बाद मैदान पर पहुंचकर हार्दिक जमकर पसीना बहाते हैं। वो अपनी गेंदबाजी और रन भागने की क्षमता पर काम करते हैं।
इस साल शानदार फॉर्म में हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या इस साल शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने बेहतरीन वापसी की और अपनी अगुआई में गुजरात की टीम को चैंपियन बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनी। इसके बाद हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच की सीरीज में भारत की कप्तानी करने का मौका मिला और भारत दोनों मैच जीता। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की। अब रोहित शर्मा के बाद हार्दिक कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार बन गए हैं।
हार्दिक पांड्या इस साल शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने बेहतरीन वापसी की और अपनी अगुआई में गुजरात की टीम को चैंपियन बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनी। इसके बाद हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच की सीरीज में भारत की कप्तानी करने का मौका मिला और भारत दोनों मैच जीता। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की। अब रोहित शर्मा के बाद हार्दिक कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार बन गए हैं।