‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अभिनेता जीशान कादरी पर धोखाधड़ी और कार चोरी का आरोप लगा है। अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम पेट्रोल की निर्माता शालिनी चौधरी को धोखा दिया है। मुंबई के मलाड में जीशान के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रोड्यूसर का कहना है कि जीशान ने उनकी ऑडी 6 कार चोरी और कई लाख रुपये की धोखाधड़ी भी की है। बता दें कि स्क्रीनराइटर जीशान कादरी पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनपर गंभीर आरोप लगे हैं। शालिनी चौधरी ने बताया है कि वो और उनके दो बच्चे मलाड में रहते हैं। उनकी कंपनी का नाम शालिनी चौधरी फिल्म्स है। शालिनी जीशान से 2017 में मिली थीं। जीशान की भी एक कंपनी है, जिसमें उनकी पत्नी पार्टनर हैं। शालिनी ने बताया कि 21 जून 2022 को वह अपनी पत्नी के साथ उनके घर पहुंचा। जीशान ने शालिनी के छोटे बेटे से कहा कि सब टीवी पर एक कॉमेडी शो शुरू होने वाला है, जिसमें उनको कॉमेडी करने का ऑफर मिला है। जीशान शालिनी को इसमें बतौर पार्टनर शामिल करना चाहते थे। शालिनी ने आगे बताया कि जीशान के पास कार नहीं थी, इसलिए उन्होंने शालिनी का विश्वास जीतकर उनकी ऑडी 6 कार ले गए ये कहकर कि वह इससे सोनी के दफ्तर आया-जाया करेंगे। शालिनी ने कहा कि इसके बाद उन्होंने कई बार जीशान और उसकी पत्नी को फोन किया, लेकिन दोनों ने न तो फोन उठाया और न ही दोबारा कॉल करना जरूरी समझा। बाद में जब उन्होंने अपनी गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनकी गाड़ी 12 लाख रुपये में बेच दी गई है।
शालिनी ने बताया कि जब उन्होंने जीशान ने कहा कि वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी, तो जीशान ने उनको मार डालने की धमकी दी। शालिनी ने कहा इसके बाद मुझे कई बार धमकी भरे फोन किए गए, इसी वजह से मैं एफआईआर दर्ज नहीं करा पाई। बाद में शालिनी के पास जीशान के वकील का फोन आया कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं और उनकी गाड़ी चंडीगढ़ के नंबर पर जा चुकी है और अब वापस नहीं मिलेगी। जीशान कादरी इंडियन राइटर के साथ-साथ एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की गैंग ऑफ वासेपुर के स्क्रीनप्ले में सहयोग किया था। वह खुद भी गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में डेफनिट के रोल में नजर आए थे। इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद उन्होंने ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ जैसी फिल्म को निर्देशित और प्रोड्यूस भी किया था।