टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। क्वालिफायर राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। पहले मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नामीबिया की टीम ने श्रीलंका को 55 रन के बड़े अंतर से हराया है। हालांकि, भारत का पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान से है, लेकिन गौतम गंभीर ने पहले ही भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है। गंभीर ने कहा है कि भारत को श्रीलंका से सावधान रहने की जरूरत है। यह टीम भारत का खेल खराब कर सकती है। गंभीर से पूछा गया कि क्वालिफाइंग राउंड में खेल रही वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम में से कौन भारत के लिए ज्यादा खतरनाक है और किससे भारतीय टीम नहीं खेलना चाहेगी तो गंभीर ने श्रीलंका का नाम लिया। श्रीलंका ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। अब इस टीम में तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और लहिरू कुमारा भी वापसी कर चुके हैं। इससे यह टीम और मजबूत हुई है। गंभीर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा “श्रीलंका, एशिया कप में उन्हें जिस तरह की सफलता मिली है उसके कारण। जिस तरह से वे खेल रहे हैं, वे शायद सही समय पर शिखर पर पहुंच रहे हैं। चमीरा और लहिरू कुमारा के आने से शायद अपने अधिकांश क्षेत्रों में उनकी टीम मजबूत हो चुकी है। वे दूसरी टीमों के लिए खतरा बनने जा रहे हैं। वे टी20 विश्व कप में बहुत अधिक आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं।” टी20 विश्व कप के क्वालिफायर राउंड में पहले मैच में ही श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है। नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रन से हराया। हालांकि, एशिया कप में भी अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की थी। इस टीम ने बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीता था। टी20 विश्व कप में भी यह टीम वापसी करने का माद्दा रखती है और कई बड़ी टीमों का खेल खराब कर सकती है।
गौतम गंभीर की भारतीय टीम को चेतवानी, बोले- इस क्वालिफायर राउंड खेल रही इस टीम से बचकर रहना
254