#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

घाट खाली कराया..नाच-गाना किया शुरू…फिर युगल की इस हरकत को देख टूटा तीर्थ पुरोहितों के सब्र का बांध

22

हरकी पैड़ी क्षेत्र में समूह में आए एक युगल को अश्लील वीडियो शूट करना भारी पड़ गया। इस दौरान घाट पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध करते हुए युगल को वहां से खदेड़ा। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक समूह में युवक-युवतियां आएं। सबसे पहले उन्होंने घाट खाली कराया। इसके बाद नाच-गाना शुरू कर दिया। यहां तक तो ठीक चला, लेकिन जब अर्धनग्न साड़ी पहनी एक युवती और युवक आपस में आलिंगन करने लगे तो पुरोहितों ने इसका विरोध कर युगल को वहां से भगाया। हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा घाट पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता निरंतर निगरानी करते हैं। इसके बाद के घाटों पर कोई नजर नहीं रखता है। हालत यह है कि कई बार कांवड़ पटरी और गंगा के अन्य घाटों पर युगल बैठे मिलते हैं। कश्यप घाट पर बीते दिनों एक युवक और युवती के बीच विवाद हो गया। मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालु और दुकानदारों ने युवती को गंगनहर में कूदने से बचाया। इसी तरह गोविंद घाट पर बीते माह वहां के निवासियों ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

घटनाएं हर रोज, लेकिन पुलिस बेखबर

गंगा घाटों पर पुलिस और प्रशासन की नजर पूरी तरह बेखबर रहती है। मंगलवार को जिस घाट पर अश्लील घटना हुई। वहां पर पुरोहितों ने मामला संभाला। करीब आधे घंटे की बहस के बीच कोई भी नहीं आया जो इस मामले को शांत करा सके। महज पांच सौ मीटर दूर पुलिस का हाल यह रहा कि उन्हें पता भी नहीं चला कि किसी घाट पर कुछ भीड़ जुटी है या कोई बवाल हो रहा है।