चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ ही चेन्नई की टीम मुंबई के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। चेन्नई सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने वाली टीम है और अपने अब तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है। फिक्सिंग के आरोपों में फंसने के बाद इस टीम को दो सीजन के लिए बैन भी किया गया था, लेकिन हर बार चेन्नई ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने फैंस का दिला जीता है। चेन्नई की सफलता में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा इस टीम के दो सबसे मजबूत स्तंभ रहे हैं। धोनी ने पहले सीजन से टीम की कमान संभालते हुए चेन्नई को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और चेन्नई का फैन बेस बनाने में भी धोनी का सबसे अहम योगदान है। वहीं, रवींद्र जडेजा एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जुड़े और इसी टीम के लिए खेलते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई। वह युवा खिलाड़ी से टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बने और बीच में टीम की कमान भी संभाली। हालांकि, जडेजा कप्तान के रूप में पूरी तरह फ्लॉप रहे। टीम की लगातार हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली। इसके बाद से लगातार खबरें आती रही हैं कि जडेजा और धोनी के बीच अनबन है और जल्द ही जडेजा चेन्नई का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और जडेजा टीम के साथ बने रहे। 2023 में उन्होंने आखिरी दो गेंदो में छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाया। 2023 में चेन्नई के चैंपियन बनने के साथ ही टीम के सदस्य अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। अब रायुडू ने साफ किया है कि जडेजा और धोनी के बीच सब कुछ सही है। एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए रायुडू ने कहा “मुझे नहीं लगता कि जड्डू माही भाई से बिल्कुल भी नाराज थे। बात सिर्फ इतनी थी कि वह दुखी थे, क्योंकि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। उस साल सभी का प्रदर्शन अच्छा नहीं आ रहा था। उन्होंने (धोनी) ने इस टीम को बनाया है और जड्डू को वह बनाया है जो वह आज हैं। उन्होंने जडेजा को 10-12 साल तक पाला-पोसा है। इसलिए वह स्वाभाविक रूप से खुश होंगे कि उन्होंने जो खिलाड़ी तैयार किया, उसने पिछले साल जो कुछ भी हुआ उसके बाद सीएसके के लिए फाइनल जीता है।”
चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी ने बताया धोनी-जडेजा के बीच सब ठीक; वह आज जो हैं, धोनी की बदौलत हैं
104