पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप में लगातार पांच चौके जड़े। दरअसल, रविवार को इस टूर्नामेंट में मार्कहोर्स और स्टैलियंस के बीच मुकाबला खेला गया। फैसलाबाद में हुए इस मैच में मार्कहोर्स ने स्टैलियंस को 126 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली मार्कहोर्स ने इफ्तिखार अहमद के 60 रन और सलमान आगा के 51 रनों की बदौलत 231 रन बनाए। जवाब में स्टैलियंस की टीम 105 रन पर सिमट गई। हारने के बावजूद स्टैलियंस के वरिष्ठ बल्लेबाज बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं। बाबर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और अच्छे टच में दिखे। स्टैलियंस की पारी के आठवें में बाबर ने तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी पर अपना गुस्सा निकाला। पहली गेंद डॉट रहने के बाद दहानी को बाबर ने लगातार पांच चौके लगाए। 29 वर्षीय बाबर 16वें ओवर में जाहिद मोहम्मद की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 45 रन की अच्छी पारी खेली। बाबर की इस पारी ने फैंस को काफी प्रभावित किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना का सामना कर रहे बाबर को स्टैलियंस के लिए उनकी बल्लेबाजी को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं दीं। बाबर की शानदार पारी बेकार चली गई क्योंकि स्टैलियंस का कोई अन्य बल्लेबाज एक अच्छी पारी नहीं खेल पाया। बाबर के 45 रन के अलावा टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर शान मसूद 19 रन बनाकर रहे। मार्कहोर्स के लिए इफ्तिखार और सलमान के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों पर 33 रन बनाए। जहांदाद खान स्टैलियंस के लिए स्टार गेंदबाज थे क्योंकि उन्होंने चार विकेट लिए। उनके अलावा मेहरान मुमताज ने भी तीन विकेट झटके। स्टैलियंस की चीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी और मार्कहोर्स के गेंदबाज आसानी से स्टैलियंस के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। पाकिस्तान की ओर से जाहिद मोहम्मद ने पांच, जबकि सलमान आगा ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ मार्कहोर्स ने लगातार दो जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस बीच स्टैलियंस दो मैचों में एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
चैंपियंस कप में खूब चला बाबर आजम का बल्ला, लगातार पांच चौके जड़ फॉर्म में लौटने के दिए संकेत
82