आईपीएल के 16वें संस्करण का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले सीएसके की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह चोटिल हैं और उनके पहले मैच में खेलने पर संशय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, धोनी के बाएं घुटने में चोट लगी है। हालांकि, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने गुरुवार को धोनी के खेलने को लेकर अपडेट भी दिया। जिससे फैंस को जरूर राहत मिली होगी। काशी ने कहा- जहां तक मेरी जानकारी है तो धोनी 100 प्रतिशत खेल रहे हैं। मुझे कोई और जानकारी नहीं है। इस बात ने जरूर सीएसके के फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है, लेकिन धोनी खेलेंगे या नहीं, ये तो देखने वाली बात होगी। धोनी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाएं घुटने में दर्द महसूस हुा था, जिसकी वजह से उन्होंने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया था। गुजरात के खिलाफ पहला मुकाबला अहमदाबाद में बने दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाना है। गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। धोनी अगर नहीं खेलते हैं तो डेवोन कॉन्वे या अंबाती रायुडू विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। वहीं, सीएसके के मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी परेशानी कप्तानी को लेकर होगी। यह देखने वाली बात होगी कि सीएसके की टीम बेन स्टोक्स पर भरोसा जताती है या रवींद्र जडेजा को फिर से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सीएसके की टीम पहले ही काफी चोट की समस्या से जूझ रही है। पिछले सीजन टीम के स्टार रहे बाएं हाथ के युवा स्विंग बॉलर मुकेश चौधरी और काइल जेमीसन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
चोटिल धोनी नहीं खेलेंगे पहला मैच? CEO ने दिया बड़ा अपडेट, नए कप्तान को लेकर भी सस्पेंस
147