बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद अपना ज्यादातर वक्त घर पर अपनी बेटी राहा के साथ बिता रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीरें जब सामने आई तो इसे देखकर वह काफी ज्यादा नाराज हो गईं। दरअसल, आलिया की तस्वीरें उनके घर की थीं, जो बिना उनकी इजाजत के चोरी छिपे खींची गई थीं। इन फोटोज को एक न्यूज पोर्टल ने प्रकाशित की थीं, जिसपर आलिया का गुस्सा फूट पड़ा। इस बात की जानकारी खुद आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वायरल तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ”‘क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हैं..यह एक हमेशा की तरह ही एक नॉर्मल दोपहर थी जब मैं अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी ऐसा लगा कि मुझे कोई देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा, दो आदमी मेरे घर के पड़ोस वाली बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े थे। क्या ऐसा करना सही है क्या किसी को ऐसा करने की इजाजत मिल सकती है? क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है।’ इसके साथ ही आलिया ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है। बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं। साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी बार ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। ऐ दिल है मुश्किल के बाद करण लंबे समय के बाद इस फिल्म से बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं।
चोरी छिपे दो शख्स ने खींचीं आलिया की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने पुलिस से लगाई गुहार
116