महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख और उप मुख्यमंत्री अजित पवार उनकी पार्टी के कप्तान हैं और वे आगामी विधानसभा चुनाव में बारामती से ही चुनाव लड़ेंगे। बारामती पुणे जिले की उनकी घरेलू सीट है। भुजबल का यह बयान अजित पवार के उस सुझाव के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बारामती को नया विधायक मिलना चाहिए, ताकि मतदाता उनके महत्व को समझ सकें। अजीत पवार बारामती के मौजूदा विधायक है, जो उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। अजित पवार ने रविवार को बारामती में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बावजूद इसके कि उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए, हालिया लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने उनका समर्थन नहीं किया। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुप्रिया सुले से था। सुले चौथी बार जीतकर आईं। सुप्रिया सुले ने चुनाव में सुनेत्रा पवार को डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से हराया था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नए प्रतिनिधि के आने के बाद ही बारामती विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके महत्व को समझ पाएंगे। राकांपा अध्यक्ष के बारामती से फिर से चुनाव लड़ने की संभावना पर पूछे गए सवाल पर भुजबल ने कहा, अजित पवार हमारे कप्तान हैं। वे हथियार नहीं डाल सकते। वे बारामती विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे और बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। राकांपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है। जिसमें शिवसेना और भाजपा भी शामिल हैं।
छगन भुजबल बोले- अजित पवार राकांपा के कप्तान, हथियार नहीं डालेंगे- बारामती से ही लड़ेंगे चुनाव
9