जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार (18 अगस्त) को हुई। हरारे में पहले वनडे में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की सधी गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। चाहर ने करीब छह महीने बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दीपक चाहर ने टीम के लिए पहला ओवर किया। शुरू के कुछ ओवरों में चाहर की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही थी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उनकी कुछ गेंदें सही हो रही थीं तो कुछ की लाइन भटकी हुई थी। धीरे-धीरे चाहर अपने पुराने रंग में वापस लौट गए। उन्होंने सातवें ओवर में इनोसेंट काया और नौवें ओवर में टी. मारुमानी को पवेलियन भेज दिया। काया चार और मारुमानी आठ रन बनाकर आउट हुए। दोनों को चाहर ने विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। चाहर यहीं नहीं रुके। उन्होंने 11वें ओवर में वेस्ले माधेवेरे को एलबीडब्ल्यू आउट कर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया। चाहर ने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। चाहर की गेंदबाजी की तारीफ सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें एशिया कप टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। चाहर को स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर एशिया कप के लिए चुना गया है। चाहर आईपीएल 2022 से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया था। इस चोट से उबरने के लिए चाहर एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे थे और अप्रैल के अंत तक उनके फिट होने की उम्मीद थी। उसी दौरान चाहर मांसपेशियों की चोट से उबरने से पहले ही दूसरी बार चोटिल हो गए। इस बार उनकी पीठ में चोट लगी थी और वह आईपीएल के सीजन से ही बाहर हो गए थे। उसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी लंबे समय तक नहीं खेल पाए। अब उनकी वापसी हुई तो उन्होंने अपना दम दिखाया है।
छह महीने बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर ने बरपाया कहर, फैंस बोले- एशिया कप टीम में करो शामिल
208