विक्की कौशल इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ‘छावा’ को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार विक्की किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने ही द्वारा किए गए एक लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, ‘छावा’ अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी एक शानदार तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उनकी यह तस्वीर उनके घर की बालकनी की लग रही है। उनकी इस नई सेल्फी पर उनके प्रशंसक लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। लेकिन सभी की निगाहें विक्की की पत्नी कैटरीना कैफ के कमेंट पर जाकर टिक गई हैं। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी इसे पसंद किया। कैटरीना ने विक्की की तस्वीर को पसंद किया और लाल दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की। कैटरीना ने पहले भी कई मौकों पर अपने पति विक्की की तारीफ करती दिखी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने खुलासा किया था कि ‘’यह विक्की ही हैं जो उन्हें हर समय शांत और संयमित रहने में मदद करते हैं।’’
विक्की कौशल का लुक
लुक की बात करें तो विक्की अपनी एक नई सेल्फी में माचो बियर्ड लुक में नजर आ रहे हैं। ब्लैक कैप और शानदार गॉगल में विक्की बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।अभिनेता ने अपनी बालकनी में बैठकर तस्वीर क्लिक की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “डियर मी। बस कर इंस्टाग्राम। वर्तमान निकला जा रहा है।” काम की बात करें तो विक्की अपनी आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ को लेकर व्यस्त हैं। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज हो सकती है। वहीं बात करें कैटरीना कैफ की आगामी फिल्मों के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना टाइगर वर्सेज पठान में नजर आएंगी। इस आगामी फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे। हो सकता है कि इस फिल्म में कैटरीना के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आएं।