देश में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है। इस दौरान काफी लोग घूमने के लिए जाते हैं, अगर आप भी कुछ ऐसी योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, डिजिटल दौर में साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। घूमने-फिरने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। छुट्टियों के दौरान कही घूमने जा रहे हैं तो रेलवे स्टेशन और हवाई अड़्डों पर सार्वजनिक वाईफाई से बचकर रहें। अधिकतर साइबर अपराधी सार्वजनिक वाईफाई के जरिए लोगों के डेटा में सेंध लगाते हैं। साथ ही साइबर हैकर्स लोगों के डिवाइस भी हैक कर सकते हैं। ऐसे में वाईफाई का पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित होना चाहिए। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिकतर लोग अपनी छुट्टियों की फोटोज को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। मगर कई बार ऐसा करना बेहद ही खतरनाक साबित हो जाता है, क्योंकि साइबर अपराधी फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए डिवाइस में दमदार पासवर्ड और टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन रखें। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूत सेफ्टी लगाएं। घूमने-फिरने के दौरान अपने डिवाइस चोरी या फिर गुम हो सकता है। ऐसे में डिवाइस और डेटा की सेफ्टी के लिए एप्स और डिवाइस में सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें। साथ ही डिवाइस में मौजूद डेटा की सेफ्टी के लिए बैकअप का विकल्प चुन सकते हैं। छुट्टियों के दौरान काफी लोग अपने फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में डिवाइस को सूरज की सीधी रोशनी से बचाएं। इसके साथ ही फोन या अन्य डिवाइस को गर्म होने से बचाएं, वरना डिवाइस ब्लास्ट हो सकता है। कही घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं तो इस समय किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें। साइबर अपराधी लोगों को फिशिंग अटैक के जरिए ठग सकते हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल जानकारी साझा करने से बचें।