#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

जनवरी तक 40 रुपये के नीचे आएगा प्याज, उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित सिंह ने कही यह बात

63

सरकार को उम्मीद है कि जनवरी तक प्याज की मौजूदा औसत कीमत 57.02 रुपये से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे आ जाएगी। प्याज की कीमतें 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे कब तक आने की उम्मीद है…इस पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, बहुत जल्द…जनवरी। सोमवार को सिंह ने डेलॉय ग्रोथ विद इम्पैक्ट गवर्नमेंट समिट’ में बताया, किसी ने कहा है कि यह (कीमत) 100 रुपये प्रति किलोग्राम को छू जाएगी। हमने कहा, यह कभी भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम को पार नहीं करेगी। सोमवार सुबह प्याज की अखिल भारतीय औसत कीमत 57.02 रुपये प्रति किलोग्राम रही। सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतें काबू में रखने के लिए अगले साल मार्च तक प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर सचिव ने कहा, निर्यात प्रतिबंध से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह व्यापारियों का एक छोटा समूह है, जो भारतीय और बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच अंतर का फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा, जो व्यापारी अलग-अलग कीमतों का फायदा उठा रहे थे, उन्हें नुकसान होगा। पर, इससे भारतीय उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस साल एक अप्रैल से चार अगस्त के बीच 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया। मूल्य के लिहाज से शीर्ष तीन आयातक बांग्लादेश, मलयेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं।

लहसुन 400 रुपये किलो एक हफ्ते में दोगुना महंगा
प्याज की कीमतों के बाद अब लहसुन के भी दाम चढ़ने लगे हैं। एक हफ्ते में लहसुन के दाम दोगुना बढ़कर खुदरा बाजार में 400 रुपये किलो के करीब पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में फसल खराब होने से आपूर्ति कम हो गई है। इससे घरेलू बाजार में लहसुन की कीमतें बढ़ने लगी हैं। घरेलू बाजारों में आपूर्ति के लिए कारोबारियों को अब गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान से लहसुन मंगाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा, किराया और अन्य स्थानीय कर से लहसुन की कीमतों पर असर पड़ रहा है।