फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म ‘फुकरे 3’ अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का एलान किया गया है। एक ओर फैंस भोली पंजाबन और चूचा को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं, तो दूसरी ओर जफर का न होना उन्हें खल रहा है। वहीं, अब ‘फुकरे 3’ का हिस्सा न होने पर अली फजल ने अपना बयान दिया है। मेकर्स की ओर से जारी की गई फिल्म की रिलीज डेट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, अली फजल ‘फुकरे 3’ का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अब अली ने अपना बयान जारी कर फिल्म का हिस्सा न होने की वजह के पीछे की वजह बताई है।
‘जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है…’, फुकरे 3 का हिस्सा न होने पर बोले अली फजल
131
индийский пасьянс индийский пасьянс .