मुंबई में दशहरा रैली से शुरू हुई शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। अब शिवसेना के शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे के धोखा देने के आरोप का जवाब दिया है। शेवाले ने कहा कि जब सीएम उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती थे, तब ‘युवराज’ स्विट्जरलैंड में ऐश कर रहे थे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क की दशहरा रैली में सीएम एकनाथ शिंदे को ‘कटप्पा’ बताते हुए कहा था कि वे जब अस्पताल में भर्ती थे, तब उन्होंने जिन्हें शासन की जिम्मेदारी दी थी, उन्हीं लोगों ने उनसे ‘गद्दारी’ की। ये लोग सोच रहे थे कि वे अस्पताल से वापस नहीं लौटेंगे। इसके जवाब में सीएम शिंदे ने ठाकरे से कहा था कि कटप्पा का भी स्वामिभान होता है, धोखा तो आपने 2019 में दिया था। इसी मामले में सांसद शेवाले ने अब उद्धव ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को ‘युवराज’ बताते हुए निशाना साधा है। लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने कहा, ‘जब तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती थे, तब आदित्य ठाकरे स्विट्जरलैंड के पब में मजे ले रहे थे और विदेशों में घूम रहे थे। उनकी विदेश यात्रा उद्योग से संबंधित थी। उनके साथ एक महिला सांसद भी थीं।’ ठाकरे ने राज्य के पर्यावरण मंत्री की हैसियत से 22 मई 2022 को दावोस यात्रा की थी और वहां वर्ल्ड इकानॉमिक फोरम (WEF) में महाराष्ट्र की गैलरी का उद्घाटन किया था।’ शेवाले का यह बयान शिंदे व ठाकरे की दो अलग अलग व ऐतिहासिक दशहरा रैलियों में एक दूसरे पर किए गए सियासी प्रहारें के बीच आया है। रैली में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें इस बात का ज्यादा गुस्सा है कि जब वे अस्पताल में भर्ती थे, तब जिन पर मैंने भरोसा किया, उन्हीं ने धोखा दे दिया।
शिंदे ने खुद को बाला साहब का वारिस बताया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली की थी। इसमें उन्होंने खुद को असली शिवसेना नेता और बाला साहेब का वारिस बताया। खास बात यह भी रही कि उद्धव के भाई जयदेव ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे के साथ दशहरा रैली में मंच साझा किया। साथ में उद्धव ठाकरे के सबसे बड़े भाई दिवंगत बिंदूमाधव ठाकरे के बेटे निहार भी रैली में मौजूद थे। इनके अलावा शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के 27 साल तक करीबी सहयोगी रहे चंपा सिंह थापा भी रैली में मौजूद थे। उद्धव के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम शिंदे ने उन पर पलटवार किया था। सीएम ने कहा था, ‘वे मुझे ‘कटप्पा’ कहते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं, कि ‘कटप्पा’ का भी स्वाभिमान था, आपकी तरह दोहरा मापदंड नहीं था। शिवसेना आपकी (उद्धव ठाकरे) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। शिवसेना उन शिवसैनिकों की है, जिन्होंने इसके लिए अपना पसीना बहाया है। आप जैसे लोगों के लिए नहीं जिन्होंने पार्टनरशिप की और उसे बेच दिया।’ सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि गद्दारी तो हुई है, लेकिन गद्दारी हमने नहीं की। गद्दारी तो 2019 में हुई थी। आपने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, लोगों से वोट मांगे और फिर जनादेश का अपमान किया। चुनाव में एक तरफ बाल ठाकरे का फोटो और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगाया, पर चुनाव के बाद कांग्रेस से हाथ मिला लिया। ये धोखा नहीं तो क्या है? आपने हिंदुत्व के साथ समझौता कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाई और सीएम बन गए।
‘जब उद्धव अस्पताल में थे तब युवराज स्विट्जरलैंड में ऐश कर रहे थे’, सांसद शेवाले का आदित्य पर तंज
160