गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार का एलान किया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के संयुक्त सचिव इसुदान गढ़वी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया। अपने नाम के एलान को लेकर गढ़वी ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब मैं पत्रकार था, तब जनता के मुद्दे उठाता था। अब तो राजनीति में आ गया हूं। आप की सरकार बनने के साथ ही गुजरात में साढ़े छह करोड़ जनता शपथ लेगी। इसुदान गढ़वी ने कहा है कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूल, अस्पतालों के साथ जो वादे किए, उन्हें पूरा किया। इसी तरह मैंने भी मुद्दों की पत्रकारिता की। आज मुद्दों की राजनीति कर रहा हूं। मैं किसानों के लिए लड़ा हूं, बेरोजगारों के लिए लड़ा हूं। पेपर लीक कांड में मैंने आवाज उठाई थी। जब मैं पत्रकार था तब आवाज उठा था, अब तो मैं राजनीति में आ गया हूं। केजरीवाल और गुजरात की जनता ने मुझ पर विश्वास किया है। जब मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा तो गुजरात की साढ़े छह करोड़ की जनता भी मेरे साथ शपथ लेगी। गढ़वी ने कहा कि गुजरात चुनाव की लड़ाई में आम आदमी पार्टी पहले नंबर के लिए लड़ रही है। गुजरात में भाजपा को पानी नहीं मिल रहा, फसलों के दाम नहीं मिल रहे। किसान भाजपा को वोट क्यों देगा? बेरोजगार युवाओं ने फॉर्म भरे, लेकिन उनका पेपर लीक हो जाता है। आखिर छात्र क्यों भाजपा को वोट देंगे? ये व्यापारियों को डराते हैं। व्यापारी इन्हें क्यों वोट देगा? कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी पर वोटकटवा पार्टी का आरोप लगाने को लेकर भी गढ़वी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं भी कह सकता हूं कि कांग्रेस मेरे वोट काट रही है। इस बार गुजरात की जनता खुद वोट करने निकलेगी। इस बार गुजरात की जनता भाजपा और कांग्रेस की रुढ़िगत राजनीति को हार मिलेगी।” आप सीएम उम्मीदवार ने कहा कि हमारी बूथ कमेटियों पर समितियां तैयार हैं। हम चुनाव के लिए आखिरी तैयारी कर रहे हैं।
जब मैं सीएम पद की शपथ लूंगा, तो मेरे साथ…AAP के इसुदान गढ़वी का BJP-कांग्रेस पर तंज
131