आयकर विभाग ने बीते तीन अगस्त को जयपुर स्थित जेम्स, ज्वेलरी, हॉस्पिटालिटी और रियल एस्टेट ग्रुप के ठिकानों को छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान ग्रुप के जयपुर और कोटा स्थित तीन दर्जन से अधिक ठिकानों को एजेंसी ने खंगाला है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी। सीबीडीटी ने बताया है कि ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पता चला है कि कंपनी ने घरों और जमीन की खरीद बिक्री के दौरान नकद में भुगतान लेकर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की है। जांच के दौरान यह पता चला है कि कंपनी ने अपने लेनदेनों की जानकारी अपने खातों में भी दर्ज नहीं किया है। सीबीडीटी ने कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ग्रुप ने लगभग 150 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई है। छापेमारी के दौरान अब तक कंपनी की 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।
जयपुर के कारोबारी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी, 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
174