विपक्ष की अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग और सरकार की ब्रिटेन में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर माफी की मांग को लेकर संसद चल नहीं पा रही है। वहीं अब इस मुद्दे पर जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए कोई बीच का रास्ता नजर नहीं आता क्योंकि अदाणी मामले की जेपीसी जांच की विपक्ष की मांग एकदम जायज है। पीटीआई से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अदाणी मुद्दे की संयुक्त संसदीय जांच की मांग के लिए 16 विपक्षी दलों के एक साथ आने से सरकार बौखला गई है और इससे बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। आगे जयराम रमेश ने ब्रिटेन में अपनी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने की भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सब डराना-धमकाना और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के प्रयासों का हिस्सा है। संचार प्रभारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की यह टिप्पणी राहुल गांधी की हाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर संसद में गतिरोध के बीच आई है, गतिरोध के चलते दोनों सदन बजट सत्र की दूसरी छमाही के पहले पांच दिन ठप रही हैं। साथ ही शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर विपक्ष बातचीत के लिए आगे आता है तो संसद में मौजूदा गतिरोध को हल किया जा सकता है और अगर विपक्ष दो कदम आगे बढ़ता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़ेगी। लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की महिला शाखा ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर धरना दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विंग की प्रमुख अमृता धवन सहित दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोती लाल नेहरू प्लेस से करीब 15 महिलाओं को हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जब उन्होंने गांधी को बोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर नारे लगाए तो लोकसभा में कार्यवाही म्यूट पर रही।
जयराम रमेश बोले- विपक्ष की JPC की मांग जायज, ब्रिटेन में टिप्पणी पर राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी
182